सोशल मीडिया

सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे, नेटिजन्स बोले-’60 साल में आपने ही लोगों को गरीब बनाया’

भाजपा नेता गौरव पाराशर ने कहा कि राहुल जी की दादी जी ने "गरीबी हटाओ" का नारा आज से लगभग 5 दशक से भी ज्यादा साल पहले दिया था जब उनके पिता नेहरू 17 सालों तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके थे।

Published by
Kuldeep Singh

कांग्रेस की एक राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं सुप्रिया श्रीनेत। उन्होंने एक मोची का काम करने वाले व्यक्ति की एक तस्वीर शेयर की और दावा किया कि रामचैत नाम के वो व्यक्ति सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। श्रीनेत ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर गए थे, जहां वह मोची रामचैत से मिलकर उन्हें जूते की सिलाई मशीन भिजवाई है। कांग्रेस नेत्री ने दावा किया कि रामचैत से मिलने के लिए गए थे।

हालांकि, सुप्रिया श्रीनेत के इस पोस्ट पर लोगों उन्हें जमकर लताड़ लगाई। सोशल मीडिया हैंडल आशीष मिश्रा ने कहा, “कुछ और बेचारे गरीब रहे होंगे उनको भी दे देते, या वीडियो शूटिंग के लिये बस एक ही चाहिए होता है।”

वहीं सन्नी श्रीवास्तव नाम के यूजर ने इस घटना का असली वीडियो शेयर करते किया, जिसमें रामचैत नाम के व्यक्ति ने कहा, “कांग्रेस ने कई योजनाई लाई, लेकिन उसने कोई काम नहीं किया। जब बीजेपी आई तो उसने उन योजनाओं को पूरा कर दिया और चमक गए।”

 

जया कुमार नाम के यूजर ने कांग्रेस नेत्री को आईना दिखाते हुए कहा, “ये सामने बैठे मोची जी की उम्र 70 साल की तो होगी ही, अभी तक 60 साल में आपने इन्हें इस हालत में पहुँचाया। अब हमदर्दी का दिखावा मत करें
@SupriyaShrinate”

 

महेंद्र नाम के सोशल मीडिया यूजर ने ये भी कहा, “लगता है आज राहुल जी कहीं घूमने नहीं गए। अगर घर से बाहर निकलते तो रास्ते में कोई न कोई गरीब मासूम मिल ही जाता। एक्स पर पोस्ट के करने के लिए और आपको भी कल वाले से काम नहीं चलाना पड़ता।”

वहीं बीजेपी आईसी सेल के नेता गौरव पाराशर ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को आईना दिखाते हुए कहा, “राहुल जी की दादी जी ने “गरीबी हटाओ” का नारा आज से लगभग 5 दशक से भी ज्यादा साल पहले दिया था जब उनके पिता नेहरू 17 सालों तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके थे। इस नारे के बाद कांग्रेस 30 साल से प्रत्यक्ष रूप से सरकार में रही। राहुल की दादी, राहुल के पापा, राहुल की मम्मी, फिर राहुल और प्रियंका दोनों ही कांग्रेस की सत्ता को उंगलियों पर नचाते थे पर “गरीबी नहीं हटी”। आप बताओ जो काम राहुल के परनाना, राहुल की दादी, बाप, मां और राहुल–प्रियंका वर्षों में नहीं कर सकी वो अब अचानक राहुल गांधी कैसे कर देंगे? इस देश की सारी परेशानियां कांग्रेस के निकम्मेपन की झलक है फिर भी इस निकम्मे को सोशल मीडिया से “जननायक” बताने की हिमाकत कोई आपके जैसा पिद्दी ही कर सकता है।”

 

Share
Leave a Comment