जम्मू कश्मीर में चेनाब नदी में डूबकर अपनी जान गंवाने वाले हर्ष नागोत्रा के शव को पाकिस्तान ने आखिरकार भारत को सौंप दिया है। बताया जाता है कि इसी साल जून में चेनाब नदी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
इसे भी पढ़ें: लाओस बोला ‘जय श्रीराम’, रामलला पर जारी किया डाक टिकट, भारत में कथित बुद्धिजीवियों को अयोध्या जाने में भी संकोच
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में पाकिस्तान में हर्ष नागोत्रा का शव पाकिस्तान में मिला था। जिसका पता चलते ही हर्ष के परिवार ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने के लिए उसे घर वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य अधिकारियों से मदद मांगी थी। इसके बाद शनिवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नागोत्रा के शव को आरएस पुरा के सुचेतगढ़ में एक चौकी पर बीएसएफ अधिकारियों को सौंप दिया। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने लिया था स्वत: संज्ञान
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने चेनाब नदी में डूबे भारत के 20 वर्षीय युवक के शव को बरामद करने के प्रयास पर स्वत: संज्ञान लिया था। कोर्ट ने केस दर्ज करते हुए कोर्ट बनाम भारत संघ बनाम केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को नोटिस जारी किया था। इस मामले में भारत के उप महाधिवक्ता विशाल शर्मा को हाईकोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: ‘बंगाल में हालात अराजक, अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति’, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
मामले की सुनवाई जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ताशी राबस्तान और जस्टिस राजेश ओसवाल की पीठ ने की थी। दरअसल, इस मामले में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी। इसमें मृतक युवक 20 हर्ष नागोत्रा के माता-पिता ने अपनी याचिका में रहस्यमय परिस्थितियों में उनका बेटा चेनाब नदी में डूब गया था और बाद में उसका शव पाकिस्तान में मिला। हालांकि, सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पहले तो हर्ष के माता-पिता की याचिका को रद्द कर दिया था। लेकिन, बाद में हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान। कोर्ट, इस मामले में कल (29 जुलाई, 2024) सुनवाई करेगा।
टिप्पणियाँ