पश्चिम बंगाल

‘बंगाल में हालात अराजक, अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति’, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Published by
Sudhir Kumar Pandey

कोलकाता। मुस्लिमों पर कांग्रेस को वोट न देने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अब राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पश्चिम बंगाल में अराजक स्थिति होने की बात कही है। उन्होंने राष्ट्रपति को शनिवार को पत्र लिखा है। राज्य में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की अपील की है। अधीर रंजन पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं।

अधीर रंजन ने पत्र में इसका भी उल्लेख किया है कि पश्चिम बंगाल में विपक्ष के कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़े हैं। राज्य में अराजक स्थिति बहुत पीड़ादायक है। राज्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है और कई लोगों के जेल में डाल दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि संदेशखाली घटना और मुर्शिदाबाद झड़पों का भी जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब ध्रुवीकरण के लिए किया गया। अधीर रंजन ने कहा कि राज्य में विपक्ष के लिए कोई भी जगह नहीं है। अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं।

ये भी पढ़ें अल्पसंख्यकों ने हराया, मुस्लिमों ने अपने मजहब से जुड़े उम्मीदवार को वोट दिया, अधीर रंजन ने सोनिया को बताई हार की वजह

इससे पहले एक खबर और आई थी कि अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल में कांग्रेस की करारी हार के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने सोनिया गांधी को एक रिपोर्ट दी जिसमें अल्पसंख्यक वोटों के ध्रुवीकरण का जिक्र है। मुर्शिदाबाद की बहरामपुर लोकसभा सीट से भी अपनी हार के लिए ध्रुवीकरण को जिम्मेदार ठहराया था। उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में साम्प्रदायिक राजनीति का प्रवेश हो गया है। उन्हें हराने के लिए तृणमूल ने हिंसा का सहारा लिया।

Share
Leave a Comment