हरिद्वार: गंगा नगरी में जिस तरह पावन गंगा चौबीस घंटे बिना रुके बह रही है ठीक उसी तरह कांवड़ यात्रा भी बिना रुके बिना थके चौबीसों घंटे चल रही है, हर की पैडी पर रात दिन का कुछ पता नही चल रहा, लाखों की संख्या में कांवड़ में गंगा जल लेकर शिव भक्त अपने अपने शिवालयों की तरफ कूच कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: INDO-US Relations: ‘भारत को मिले विशेष सहयोगी देश का दर्जा’, American Senate में इस मांग के साथ पेश किया गया बिल
कांवड़ शुरू हुए आज एक हफ्ता बीत रहा है और यहां 50 लाख से अधिक शिव भक्त कांवड़िए गंगा जल ले कर जा चुके हैं। पिछले साल एक हफ्ते में एक करोड़ कांवड़ियों ने गंगा जल लेने के लिए आमद की थी, इस बार पंचक लग जाने से कांवड़ियों की संख्या आधी है, उम्मीद की जा रही है, कल रविवार से कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के मुताबिक उम्मीद है कि रविवार से प्रतिदिन करीब पंद्रह लाख कांवड़िए गंगा जल लेने पहुंचने वॉल है। उन्होंने बताया कि 7 हजार पुलिस कर्मी 131 सेक्टर में अपने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाएं संभाले हुए है। पांच लाख की आबादी वाले हरिद्वार शहर की हर गली भगवाधारी कांवड़ियों से पटी हुई है। पुलिस कर्मियों द्वारा स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा कर, कहीं फल प्रसाद देकर कांवड़ियों को विदा किया जा रहा है। हरिद्वार की सड़के जाम है परंतु हाईवे पर एक तरफ का यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। भारी बारिश के बावजूद कांवड़ियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है।
कांवड़ का आकर्षण
किसी कांवड़ में योगी मोदी के चित्र लगे हुए हैं। दूसरी ओर शहीद भगत सिंह,चंद्रेशखर आजाद के और कहीं कहीं सनातन रक्षक योगी धामी के चित्र भी लगे हुए है। कही पर कांवड़िए उत्तराखंड के सेल्फी प्वाइंट पर चित्र खिंचवा रहे है,तो कहीं श्रवण कुमार की परंपरा निभाते हुए कांवड़िए नजर आए है। भारी कलशों का बोझा उठाए युवा कांवड़ियों के दल भोले के जयघोष के साथ साथ आगे बढ़ रहे हैं, श्रद्धा और आस्था के सैलाब सड़कों पर देखे जा सकते हैं। बागपत और मेरठ से आए विशाल भीमकाय डीजे सिस्टम भी कांवड़ मेले का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उधर उत्तराखंड में नीलकंठ महादेव की तरफ भी कांवड़िए बढ़ने लगे हैं, सावन सोमवार के दिन यहां भी लाखों की संख्या में कांवड़िए पहुंचते है।
टिप्पणियाँ