बरेली। आला हजरत खानदान की बहू रह चुकीं निदा खान को फिर हत्या की धमकी मिली है। सोशल मीडिया के जरिए उनको धमकी भरे मैसेज भेज गए हैं, जिसमें उनका सिर काटकर चौराहे पर लटका देने की धमकी देकर आतंकित किया गया है। बरेली में आला हजरत हैल्पिंग सोसाइटी चलाने वालीं निदा खान कई साल से अपने शौहर शीरान रजा खां के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। कोर्ट ने उन्हें गुजारा भत्ता देने के आदेश भी जारी कर रखे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर सिर काटे जाने की धमकियां मिलते ही निदा खान ने पूरे मामले से अवगत कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत की है। दो दिन पहले ही निदा खान की अपील पर अपील पर घरेलू हिंसा को लेकर किराये के मद में शीरान रजा की तरफ से दिए जाने वाले चार हजार रुपये को बढ़ाकर दस हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया था। इसके अलावा जुर्माने के तौर पर 3 लाख की जगह एकमुश्त निदा खान को 10 लाख रुपये देने के आदेश भी जारी कर दिए थे।
आला हजरत हैल्पिंग सोसाइटी संचालित करने वालीं निदा खान ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि कोर्ट से उनके पक्ष में नए आदेश जारी होते ही उनको x एक्स पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। धमकी देने वाले ने लिखा है कि तेरा सिर काटकर चौराहे पर लटका दूंगा। धमकी देने वाले ने उन्हें लेकर बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। निदा ने भी एक्स पर लिखा है कि जब भी वह अपने हक की लड़ाई लड़ती हैं, तब उन्हें इस तरह से आतंकित किया जाता है। पहले भी उनको लगातार धमकाया गया है। पुलिस उनके मामले में खामोश रहती है।
पीड़ित निदा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि शीरान के खिलाफ गुजारा भत्ता न देने पर गिरफ्तारी वारंट जारी है। पुलिस का काम है या तो गुजारा भत्ता दिलाए या शीरान को गिरफ्तार करे, लेकिन पुलिस शीरान को गिरफ्तार अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। बता दें कि घरेलू हिंसा मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहीं निदा खान पूर्व में धमकी के मामले में रिपोर्ट दर्ज करा चुकी हैं। कानूनी लड़ाई की वजह से कट्टरपंथी उनके दुश्मन बन गए हैं और तरह-तरह से उनको धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ