मुरादाबाद। फैशन इंस्टीट्यूट की आड़ में जबरन इस्लामिक कन्वर्जन की मुहिम चला रही कट्टरपंथी रक्क्षंदा खान और उसके शौहर शाहनवाज खान पर कानूनी शिकंजा कस गया है। मुरादाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लैक्मे फैशन एकेडमी के डायरेक्टर दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को रैकेट से और भी लोगों के जुड़े होने की शक है। इसे लेकर जांच अभी जारी है।
मुरादाबाद पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर लैक्मे इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर रक्क्षंदा खान और उसके पति शाहनवाज खान पर कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ अर्पित कपूर ने मीडिया को बताया कि मुरादाबाद में कांठ रोड स्थित लैक्मे फैशन एकेडमी की छात्रा तान्या चौधरी, स्वाति पाल और छात्र जतिन सैनी ने डीएम से मिलकर जबरन कन्वर्जन को दबाव बनाए जाने की शिकायत की थी। पीड़ित स्टूडेंट का कहना था कि वे लोग इंस्टीट्यूट में मेकअप, हेयर ड्रेसिंग समेत अन्य कोर्स कर रहे हैं। इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेते समय उनको बताया गया था कि यहां मीट-मछली का सेवन नहीं किया जाता। इसके बाद भी इंस्टीट्यूट में मीट-मछली खाया जा रहा है।
एकेडमी की डायरेक्टर रक्क्षंदा खान हिन्दू छात्र-छात्राओं पर जबरन इस्लामिक कन्वर्जन को दबाव बनाती है। कलावा, सिंदूर, मंगलसूत्र पहनकर जाने पर उनका उत्पीड़न किया जाता है। इंस्टीट्यूट में नमाज भी पढ़ी जाती है। हिंदू छात्राओं पर मुस्लिम लड़कों के साथ रहने का दबाव बनाया जाता है। इतना ही नहीं, इंस्टीट्यूट में असली की जगह नकली प्रोडक्ट भी इस्तेमाल किए जाते हैं।
डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की। पुलिस टीम ने छापेमारी कर सिविल लाइंस के स्टार पैसिफिक सोसाइटी में रह रही लैक्मे फैशन एकेडमी की संचालिका रक्क्षंदा खान और उसके शौहर शाहनवाज खान को गिरफ्तार कर लिया।
रक्षंदा खान मूल रूप से कानपुर जिले में किदवई नगर क्षेत्र की साकेत नगर कालोनी की रहने वाली है। उसने शाहनवाज के प्यार में कन्वर्जन कर लिया था और हिन्दू छात्र-छात्राओं पर भी इस्लामिक कन्वर्जन को दबाव बनाती थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने रक्क्षंदा और शाहनवाज को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को भेज दिया गया है।
Leave a Comment