खेल मंत्री एमिली ओडेया-कास्टेरा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने ओलंपिक खेलों के संदर्भ मे कहा कि खेलों को विरोध फ्रांस का विरोध करने जैसा है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने आए सभी दलों को प्रतियोगिता स्थलों तक सुगमता से ले जाया जाएगा।
फ्रांस में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन में कुछ ही घंटे रह गए हैं, लेकिन इस बीच किसी बड़ी शैतानी हरकत के तहत देश मे तेज गति की रेल सेवाएं ठप कर दी गई हैं। देश के रेल विभाग ने इसके पीछे आगजनी तथा दूसरी नफरती हरकतों का हाथ बताया है। नतीजा यह हुआ है कि विभिन्न शहरों को जाने वाली हाई-स्पीड रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
फ्रांस के सुप्रसिद्ध मीडिया समूह के अनुसार, फ्रांस के रेलवे विभाग एसएनसीएफ की ओर से तेज गति रेलों के रास्तों में उग्र हरकतों को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस वजह से देश में पश्चिम, उत्तर तथा पूर्व की तरफ जाने वाले रेलमार्गों पर तेज गति रेलों के संचालन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। अनेक इलाकों में रेल नहीं जा पा रही है, सेवाएं ठप पड़ गई हैं।
फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस का कहना है कि कल रात कई टीजीवी रेल मार्गों को निशाना बनाया गया और योजनापूर्वक नफरती हरकतें की गईं, इससे इस वीकेंड तक यातायात बुरी तरह बाधित होगा। मंत्री पैट्रिक ने इन आपराधिक हकरकतों की कड़ी निंदा की है और कहा कि इससे फ्रांस के लोगों के छुट्टियों पर जाने के कार्यक्रम में बाधा आएगी। कोशिश जारी है कि यातायात को जितना जल्दी हो, सुचारू किया जाए।
इस घटना पर खेल मंत्री एमिली ओडेया-कास्टेरा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने ओलंपिक खेलों के संदर्भ मे कहा कि खेलों को विरोध फ्रांस का विरोध करने जैसा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों, ओलंपिक खिलाड़ियों तथा आमजन पर जो असर पड़ेगा उसका अंदाजा तो लगाया ही जा रहा है, लेकिन खेलों में भाग लेने आए सभी दलों को प्रतियोगिता स्थलों तक सुगमता से ले जाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पूर्व पेरिस में सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी है। इस समारोह में 300,000 दर्शकों और अनेक नामी लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
फ्रांस के रेल सेवा विभाग ने बताया है कि अटलांटिक, उत्तर तथा पूर्वी क्षेत्र में रेल यातायात बाधित होना कम से कम पूरे वीकेंड तक रहने वाला है। लेकिन इस बीच व्यवस्था को पहले जैसा बनाए जाने पर तेजी से काम चल रहा है।
आज से पेरिस ओलंपिक 2024 शुरु होने जा रहा है। फ्रांस में दुनियाभर के खिलाड़ी इकट्ठे हैं। पेरिस में सीन नदी पर ओलंपिक खेलों के उद्घाटन की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। ऐसे वक्त पर देश की तेज गति रेलों के साथ ऐसा होना सबकी चिंता का विषय बना हुआ है। यह इतनी बड़ी बाधा है कि बहुत सी रेल मार्गों में ही जैसी की तैसी खड़ी रह गई हैं।
टिप्पणियाँ