अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ईरान को खत्म करने का आह्वान किया है। उन्होंने ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर ईरान राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या करता है तो अमेरिका ईरान को धरती के नक्शे से ही मिटा देगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो अमेरिकी नेताओं को कायरतापूर्ण माना जाएगा।
इसे भी पढे़ं: बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को किया संबोधित, चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहे एलन मस्क
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संक्षिप्त वीडियो के साथ यह टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने ईरान की कथित ईरानी साजिशों का जिक्र किया था। यही बात पिछले सप्ताह अमेरिकी मीडिया ने भी एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि यूएस सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप की सुरक्षा को बढ़ा दिया था, क्योंकि अमेरिकी एजेंसियों को ईरानी साजिश के बारे में पता चला था।
इसे भी पढ़ें: जर्मनी ने इस्लामिक सेंटर पर लगाया प्रतिबंध, बौखलाए ईरान ने जर्मन दूतावास को किया तलब
सीएनएन ने दावा किया है कि अमेरिकी अधिकारियों को तेहरान द्वारा पूर्व राष्ट्रपति को निशाना बनाने की साजिश के बारे में एक सूत्र के जरिए खुफिया जानकारी मिली थी। इसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। हालांकि, यह भी दावा किया गया है कि 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया के बटलर में ट्रंप पर गोलियां चलाई गई थीं। हमलावर थॉमस मैथ्यु क्रुक्स ने ट्रंप पर गोली चलाई थी, जिसमें वो मामूली रूप से जख्मी हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: Iran में एक और महिला कार्यकर्ता को फांसी, शरीफी मोहम्मदी के बाद पखशान अजीजी को भी मौत की सजा
गौरतलब है कि बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर थे, जहां वह अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान एलन मस्क भी कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए थे।
टिप्पणियाँ