मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर ईसाई मत से सनातन धर्म में एक परिवार की वापसी हुई है। इस बार एक ईसाई परिवार के पांच लोगों ने अपना धर्म बदलकर हिन्दू धर्म अपनाया है। परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल है।
ये सभी मूल रूप से देवास के रहने वाले हैं और कुछ समय से खजराना में रह रहे थे। इस संबंध में परिवार का कहना है कि हम सनातन धर्म से काफी प्रभावित हैं, इसलिए घर वापसी की है।
दरअसल, गुरुवार सुबह 11.30 बजे एक ईसाई परिवार खजराना स्थित पाटीदार धर्मशाला पहुंचा। यहां उनका विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शुद्धिकरण किया गया । जिसके बाद सभी ने सनातन हिन्दू धर्म को अपनाया । हवन-पूजन के बाद ये सभी खजराना मंदिर पहुंचे और गणेशजी के दर्शन किए। अब इनके नाम एंजिल से आर्यन, रोजी से बुलबुल, मैरी से उषा, रोनाल्ड से राहुल और रुही से ऋतु हो गए हैं। इनमें रोजी की उम्र तीन वर्ष हैं।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में इससे पहले पिछले ढाई महीने में घर वापसी के तीन कार्यक्रम हो चुके हैं। अब 50 से ज्यादा मुस्लिमों ने सनातन धर्म बदला है। सभी कार्यक्रम खजराना गणेश मंदिर में ही हुए हैं। आज के इस चौथे कार्यक्रम में पहली बार किसी ईसाई परिवार ने हिंदू धर्म अपनाया है।
टिप्पणियाँ