विश्व

Google पर खंगाली अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या की जानकारी फिर चलाई ट्रंप पर गोली, FBI का बड़ा खुलासा

आरोपित ने गूगल पर जानकारी खंगाली थी कि कैनेडी की हत्या करने वाला ओसवाल्ड कितनी दूर खड़ा था

Published by
WEB DESK

वाशिंगटन, (हि. स.)। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने के आरोपित (थॉमस क्रुक्स) ने पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या करने की जानकारी ऑनलाइन सर्च की थी। यह दावा संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बुधवार को सांसदों से बातचीत में किया। उन्होंने बताया कि आरोपित के पास से बरामद लैपटॉप से यह जानकारी मिली है।

एफबीआई निदेशक ने बताया कि उसने घटना को अंजाम देने से पहले गूगल पर जानकारी खंगाली थी कि कैनेडी की हत्या करने वाला ओसवाल्ड कितनी दूर खड़ा था। ओसवाल्ड दरअसल ली हार्वे ओसवाल्ड का संदर्भ है जिसने 22 नवम्बर 1963 को डलास में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की हत्या की थी।

रे ने सदन की न्यायिक समिति के समक्ष सुनवाई के दौरान बताया कि ट्रंप की रैली में बंदूक चलाने वाले थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने गूगल पर यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश स्पष्ट रूप से छह जुलाई को की। उन्होंने बताया कि क्रूक्स ने पेनसिलवेनिया के बटलर में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार ट्रंप पर गोली चलाने की घटना को इसके एक सप्ताह बाद अंजाम दिया।

ट्रंप से 120 मीटर की दूरी पर था हमलावार

ट्रंप पर जिसने गोली चलाई थी उसका नाम है थॉमस मैथ्यु क्रुक्स और उसकी उम्र महज 20 साल है। अमेरिका के पेंसिलवेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन पर गोलियां चलाई गईं। एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को चीरते हुए निकल गई थी। हमले के तुरंत बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने हमलावर को ढेर कर दिया। जिस स्थान पर ट्रंप की रैली हो रही थी, हमलावर वहां से करीब 120 मीटर दूर स्थित एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था। यही से उसने स्नाइपर राइफल्स AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल के जरिए ट्रंप पर निशाना लगा दिया।

Share
Leave a Comment