वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं। केंद्र सरकार का ये बजट पूरी तरह से युवाओं, महिलाओं और किसानों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। रोजगार से लेकर कृषि तक बजट की 9 प्राथमिकताएं हैं। बजट में एक युवाओं के लिए भी बड़ा ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें: कनाडा में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, विहिप ने ‘चरमपंथी विचारधारा’ के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि देश के टॉप युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके लिए हर माह युवाओं को 5000 रुपए का मासिक भत्ता भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 1 साल के लिए मासिक भत्ता दिया जाएगा। इस दौरान युवा 12 माह तक कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं। हालांकि, देश की टॉप कंपनियों को अगले पांच साल के अंदर एक करोड़ युवाओं को इन कंपनियों ट्रेनिंग देनी होगी।
इसे भी पढ़ें: Budget-2024: महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए, सर्विस सेक्टर के लिए भी ऐलान
महिलाओं के लिए तीन लाख करोड़ का ऐलान
बजट-2024 में केंद्र सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही पोलावरम सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करके राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: आतंकवाद विरोधी अभियान के बहाने जनता को कुचल रही पाकिस्तानी सेना, विरोध में उतरी जनता
मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से बढ़कर हुई 20 लाख
बजट में MSMEs और विनिर्माण का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। बजट में MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया गया है। साथ ही मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है।
टिप्पणियाँ