केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया। ये वित्त मंत्री का सातवां बजट है। उन्होंने 11 बजकर 3 मिनट पर अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इसके आगे जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने ये भी कहा कि महंगाई कंट्रोल में है और खाने-पीने की चीजें लोगों की पहुंच में है।
इसे भी पढ़ें: कनाडा में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, विहिप ने ‘चरमपंथी विचारधारा’ के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया
वित्त मंत्री एक माह पहले हमने लगभग सभी मुख्य फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी की घोषणा की है। 80 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा, ‘सरकार का फोकस गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर रहेगा। सरकार जॉब्स के अवसर बढ़ाएगी।’
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: आतंकवाद विरोधी अभियान के बहाने जनता को कुचल रही पाकिस्तानी सेना, विरोध में उतरी जनता
महिलाओं के लिए तीन लाख करोड़ का ऐलान
बजट-2024 में केंद्र सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही पोलावरम सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करके राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा।
इसे भी पढे़ं: इजरायल हमास युद्ध के बीच नेतन्याहू से मुलाकात करेंगी कमला हैरिस, सहयोगी बोले-गाजा के मुद्दे को उठाएंगे
सर्विस सेक्टर के लिए भी ऐलान
वहीं सर्विस सेक्टर के लिए भी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि प्राइवेट सेक्टर को हर एरिया में सरकार की स्कीम्स के जरिए मदद देगी। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के जरिए 3.3 लाख करोड़ रुपए कंपनियों को दिए गए। विवादों के निपटारे के लिए अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे। रिकवरी के लिए भी अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे। शहरों के क्रिएटिव रीडेवलपमेंट के लिए पॉलिसी लाई जाएगी।
टिप्पणियाँ