विश्व

पाकिस्तान: आतंकवाद विरोधी अभियान के बहाने जनता को कुचल रही पाकिस्तानी सेना, विरोध में उतरी जनता

पाकिस्तानी सेना ने इसे आतंकवाद विरोधी अभियान करार देते हुए इसे नेशनल एक्शन प्लान का नया रूप करार दिया है।

Published by
Kuldeep singh

पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर पीओके में लगातार लोगों को कुचलने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तानी सेना चीन को खुश करने के लिए ‘अज्म ए इस्तेहकाम’ अभियान चला रही है। इसके खिलाफ पीओके में जनता सड़कों पर उतर गई है। लोग लगातार पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: तुर्किए में भी बढ़ रही शरणार्थियों के प्रति दुराव की भावना: लोगों ने कहा-‘इस्लामोफोबिया नहीं आर्थिक स्थिति है कारण!’

वहीं पाकिस्तानी सेना ने इसे आतंकवाद विरोधी अभियान करार देते हुए इसे नेशनल एक्शन प्लान का नया रूप करार दिया है। पाकिस्तान की सेना का कहना है कि वो इस ऑपरेशन के जरिए आतंकवाद को खत्म करना है। उसका कहना है कि इससे पाकिस्तान में सामाजिक और आर्थिक हालात आए। वहां के डीजीआईएसपीआर का कहना है कि मजबूत राजनीतिक लॉबी इस अभियान के खिलाफ खड़ी हो गई है।

इसे भी पढे़ं: नूंह में शांतिपूर्वक निकली ब्रजमंडल यात्रा, मुसलमानों ने बरसाए फूल, कर्फ्यू जैसे हालात के बीच 80 किमी यात्रा हुई पूरी

पहले भी चलाए गए थे इस तरह के अभियान

गौरतलब है कि पाकिस्तान पहले भी जनता की बेहतरी के नाम पर इस तरह के कदम उठाता रहा है। जर्ब-ए-अज्ब और रद्द उल फसाद जैसे कई अभियान पाकिस्तान चला चुका है। इसके चलते पाकिस्तानी सेना ने बहुत ही बेरहमी से जनता को कुचलने का काम किया था। इसके चलते लोगों का विस्थापन बड़े स्तर पर हुआ था। हालांकि, जब इसको लेकर जब सेना से सवाल किया जाता है तो डीजी आईएसपीआर ने कहा कि यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि आर्थिक विकास और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्येश्य से एंटी टेरर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में ईसाई मिशनरी स्‍कूल वंदना कॉन्‍वेंट में बच्‍चे नहीं पढ़ सकते संस्‍कृत, बच्‍चों को किया गया अपमानित

 

इसे भी पढ़ें: पेपर लीक की जमीनी हकीकत राहुल-अखिलेश के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है : धर्मेंद्र प्रधान

Share
Leave a Comment