जम्मू-कश्मीर के जम्मू रीजन में के बट्टाल सेक्टर में मंगलवार (23 जुलाई, 2024) सुबह करीब 3 बजे सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई, इसमें एक सेना का जवान बुरी तरह से घायल हो गया। सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इसे भी पढे़ं: नूंह में शांतिपूर्वक निकली ब्रजमंडल यात्रा, मुसलमानों ने बरसाए फूल, कर्फ्यू जैसे हालात के बीच 80 किमी यात्रा हुई पूरी
दरअसल, जिस तरह से जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। उससे आतंकी बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं। इसी के चलते आतंकी लगातार घुसपैठ और हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए सेना लगातार घाटी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके तहत अब तक सेना ने घाटी में 3000 जवानों और 500 से अधिक पैरा कमांडोज को घाटी में उतार दिया है।
इसे भी पढ़ें: श्रीनाथ मंदिर में 350 साल से निभाई जा रही अनोखी परंपरा, अनाज बताते हैं भविष्य की योजना
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी सुबह करीब 3 बजे जम्मू रीजन में भी सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। आतंकियों ने राजौरी के घोधा में आतंकियों ने शौर्य चक्र विजेता परशोत्तम कुमार के घर पर हमला किया। आतंकियों के इस हमले में एक जवान और परषोत्तम के चाचा घायल हो गए थे।
इसे भी पढे़ं: दिल्ली शराब घोटाला: कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लिया, मनीष सिसोदिया को भी झटका
अगस्त में होना है चुनाव
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर इसी साल अगस्त में विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर तैयारियां हो रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनावों के दौरान केंद्रशासित प्रदेश में जिस तरीके से वोटिंग परसेंटेज काफी हाई रहा है, उसे देखते हुए चुनाव आयोग चाहता है कि राज्य में इस सकारात्मक माहौल के बीच विधानसभा चुनाव करा लिया जाए। इसी कारण आतंकी घाटी में लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ