गत दिनों नई दिल्ली में संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों का राष्ट्रीय समागम आयोजित हुआ।
इसमें आठ राज्यों के सेनानियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने मांग की कि आपातकाल के योद्धाओं को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया जाए और उन्हें कम से कम 50 हजार रुपए मासिक सम्मान राशि दी जाए।
आपातकाल सेनानियों के परिवार में से किसी एक व्यक्ति को राजकीय सेवा में नियुक्ति दी जाए। ऐेसे परिवारों को नि:शुल्क संपूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए और राज्य सरकार की बसों में एक सहायक के साथ नि:शुल्क यात्रा का प्रावधान किया जाए। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर इसी बजट में सम्मान पेंशन दिलाने का प्रयास करेंगे।
समागम की अध्यक्षता रामप्रवेश सिंह ने की। इस अवसर पर कुछ आपातकाल बंदियों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। समागम का संचालन धर्मवीर शर्मा व श्री राकेश जैन ने संयुक्त रूप से किया।
टिप्पणियाँ