नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी पर बड़ा उलटफेर हो गया है। बढ़ती उम्र के कारण आलोचनाएं झेलने के बाद भी चुनाव लड़ने पर अड़े वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आखिरकार चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश और पार्टी के हित के लिए मैं चुनाव से बाहर हो रहा हूं। उन्होंने ये बात लेटर लिखकर कही है। वहीं उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की तारीफ करते हुए उन्हें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर भी अपना समर्थन दे दिया। इसके बाद अब कमला हैरिस ने भी कहा, “मेरा इरादा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी का नामांकन हासिल करना और चुनाव जीतना है।”
इसे भी पढ़ें: US president election: ‘मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई’, हत्या के प्रयास के बाद मिशिगन में ट्रंप ने भरी हुंकार
राष्ट्रपति का समर्थन पाकर सम्मानित हूं: हैरिस
इस बीच राष्ट्रपति पद के लिए बाइडेन का समर्थन पाने के बाद भारतीय मूल की कमला हैरिस ने बाइडेन के कार्यकाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों की तरफ से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर उनके असाधाराण नेतृत्व और हमारे देश के लिए उनके दशकों की सेवा के लिए धन्यवाद देती हूं। उपलब्धियों की उनकी उल्लेखनीय विरासत आधुनिक अमेरिकी इतिहास में बेजोड़ है, जो कई राष्ट्रपतियों की विरासत को पार कर गई है जिन्होंने दो कार्यकाल पूरे किए हैं।
कमला हैरिस कहती हैं कि बाइडेन के उप राष्ट्रपति के तौर पर काम करना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने ये भी बताया कि वह बाइडेन से पहली बार उनके बेटे ब्यू के जरिए मिली थीं। उन्होंने बताया कि अपने गृह राज्य के अटार्नी जनरल के तौर पर एक साथ काम करने के दिनों से वो दोनों दोस्त थे। हैरिस बताती हैं कि ब्यू हमेशा उन्हें अपने पिता के बारे में कहानियां सुनाया करते थे। उन्होंने ये भी कहा कि जिन बातों को ब्यू ने अपने पिता के बारे में बताया था वही गुण, मूल्य मैंने उनके अंदर राष्ट्रपति के रूप में देखें हैं।
कमला हैरिस ने जो बाइडेन द्वारा राष्ट्रपति के तौर पर उनका समर्थन करने पर कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरा लक्ष्य इस नामांकन को अर्जित करना और जीतना है। एक साल में मैंने पूरे अमेरिका की यात्रा की है और चुनाव के विकल्पों के तौर पर अमेरिकियों से बात की है। आने वाले सप्ताहों में यही करती रहूंगी और डेमोक्रेटिक पार्टी को एकजुट करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगी। डोनाल्ड ट्रंप और उनके कट्टरपंथी प्रोजेक्ट 2025 एजेंडे को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगी।” डेमोक्रेट नेता कहती हैं कि अभी भी हमारे पास 107 दिन हैं। हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: फौज के विरुद्ध बगावत, सड़कों पर उतरे पश्तून, गोलीबारी में गई 7 की जान
दरअसल, अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने को कहा था। इसके बाद बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो मैं राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाऊंगा।
टिप्पणियाँ