चंडीगढ़, (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने नूंह में सोमवार को निकलने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। ब्रज मंडल यात्रा को देखते हुए पुलिस व अर्द्ध सैनिकबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर नूंह के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल जिलों को अलर्ट किया गया है। उपरोक्त सभी जिलों के प्रवेश द्वार पर पुलिस नाके लगाए गए हैं।
पिछले साल 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 व्यक्ति घायल हुए थे। सैकड़ों की संख्या में वाहनों को जला दिया गया था। पिछले साल हुई हिंसा की घटना से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार इस बार सतर्क है। हरियाणा के गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने रविवार को एक आदेश जारी करके करके नूंह में 21 जुलाई शाम छह बजे से 22 जुलाई शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान एक साथ बड़ी संख्या में एसएमएस भी नहीं भेज पाएंगे।
प्रदेश सरकार ने सोमवार को आयोजित होने वाली ब्रज मंडल यात्रा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान मीट, मांस, मछली की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। सिंगार गांव के शिव मंदिर तक रोड पर मीट, मछली की दुकान 22 जुलाई को बंद रहेंगी। प्रशासन ने मीट विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वह या तो दुकानें बंद रखें या फिर किसी अन्य स्थान पर दुकानें लगाएं।
वाहनों में किसी भी प्रकार का कोई हथियार जैसे तलवार, भाला, त्रिशूल, चाकू, पिस्टल, हॉकी, डंडा इत्यादि पर पाबंदी होगी। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की एक-एक कंपनी को स्टैंड बॉय रखा गया है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस के आईटी सेल को निर्देश दिए हैं कि वह सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे मैसेज पर पूरी तरह से नजर रखें। किसी प्रकार के भड़काऊ मैसेज भेजने वालों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। यात्रा के दौरान पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स साथ रहेगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।
ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने वालों को पुलिस ने दिए नोटिस
नूंह के नल्हड़ में जलाभिषेक यात्रा को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने उन सभी भक्तों को नोटिस दिए हैं, जो इस यात्रा का हिस्सा होना चाहते हैं। उन्होंने यात्रा में पूरी शांति बरतने व बिना किसी शोर-शराबे के यात्रा को संपूर्ण करने की हिदायत दी गई है। नोटिस में लिखा गया है कि शहर के सेक्टर-10ए स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से एक शोभा यात्रा नल्हड़ में जाएगी। इस यात्रा में शामिल होने वाले लोग अन्य लोगों को भी शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पिछले साल हुए घटनाक्रम को देखते हुए सभी को नियमों की पालना करनी होगी। इन नियमों में कहा गया है कि यात्रा में शामिल होने वाले व्यक्ति अपने साथ कोई धारदार हथियार, तलवार, चाकू के अलावा पिस्तौल, लाठी व डंडा लेकर नहीं जाएंगे।
यात्रा में शामिल होने वाले वाहनों की संख्या सीमित रखी जाएगी। वाहनों में तेज आवाज में बजने वाले डीजे सिस्टम का प्रयोग नहीं होगा। शोभा यात्रा में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह का नशे का सेवन नहीं करना होगा। शोभा यात्रा में शामिल किसी भी यात्री द्वारा किसी भी प्रकार का भड़काऊ भाषण या बयानबाजी ना की जाए। शोभा यात्रा के लिए निर्धारित रूट का भी प्रयोग किया जाए। अगर किसी ने भी इन नियमों का उल्लंघन किया तो उस व्यक्ति को हिरासत में लिया जा सकता है।
टिप्पणियाँ