बरेली। सावन माह शुरू होने से पहले फिर बरेली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। संदिग्ध युवक ने बाबा गोपेश्वरनाथ मंदिर में घुसकर देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दीं। विरोध पर उसने पुजारी व उनकी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। लोगों ने मौके से पकड़े गए अकरम नामक युवक को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावर उत्तराखंड के खटीमा का निवासी बताया गया है। अफसरों ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और आनन-फानन में मंदिर की क्षतिग्रस्त मूर्तियां बदलवाने का काम शुरू करा दिया है। घटना के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिन्दू संगठनों ने इसके पीछे गहरी साजिश की आशंका जताई है।
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में डेलापीर मंडी स्थित बाबा गोपेश्वरनाथ मंदिर में काफी लोग पूजा-अर्चना करते हैं। कल सोमवार से पवित्र सावन माह शुरू हो रहा है। उससे पहले ही हर तरफ आस्था का माहौल दिखाई दे रहा है। अचानक मंडी के मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर जैसे ही शहर में फैली, लोग गुस्से में नजर आने लगे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय मंदिर के पुजारी वहां पहुंचे तो एक युवक हाथ में ईट लिए मूर्तियों को तोड़ रहा था। पुजारी विरोध किया तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। पुजारी किसी तरह हमले से बच सके। पुजारी की पत्नी पर भी हमला किया गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुट गए और हमलावर को दबोच लिया।
पकड़े जाने पर हमलावर ये कहते हुए सुना गया कि वह हिंदुओं का दुश्मन है। पता होते ही भाजपा, विहिप, हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए शख्स को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अकरम बताया है। वह खटीमा, उत्तराखंड का रहने वाला है। उसके पास से विदेशी मुद्रा भी मिली है। पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। भीड़ के हत्थे चढ़े व्यक्ति को चोटें आ गईं। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। हिन्दू संगठनों ने घटना के पीछे गहरी साजिश होने की आशंका जताई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने मीडिया को बताया कि एसओजी ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की है। वह खुद को डिप्रेशन का मरीज बता रहा है। किसी डॉक्टर से इलाज कराने की भी उसने बात कही है। मामले की पुष्ट करने के लिए उसके रिश्तेदारों को बरेली बुलवाया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी देखी है, जिसमें वह युवक मंदिर में अकेले जाते दिखा है। पूरे मामले की गहराई से छानबीन कराई जा रही है।
टिप्पणियाँ