अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोनीपत जिले से कांग्रेस के नेता और विधायक सुरेंद्र पंवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने देर रात पंवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी अब सुरेंद्र पंवार को अंबाला लेकर जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले यमुनानगर में पूर्व विधायक सिंह के यहां भी छापेमारी भी की गई है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय पंवार के घर से कई दस्तावेजों को भी जब्त किया था। बताया जाता है कि उसी के मामले में ये गिरफ्तारी की गई है। बताया जाता है कि सेक्टर 15 स्थित कांग्रेस विधायक के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। सीआईडी ने भी अधिकारियों को उनकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है। सुरेंद्र पंवार सोनीपत से कांग्रेस के विधायक हैं।
सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा की लेखा समिति के साथ 21 जून को ही अवैध खनन की जांच के लिए यमुनानगर खनन क्षेत्र का दौरा करने आए थे।
क्या हैं आरोप
गौरतलब है कि सुरेंद्र पंवार पर यमुनानगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करवाने का आरोप है। मामला यमुनानगर क्षेत्र में सिंडिकेट द्वारा लगभग 400-500 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित है। हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध खनन के संबंध में पवार और अन्य के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज करने के बाद पिछले साल ईडी ने जांच अपने हाथ में ली थी।
टिप्पणियाँ