उत्तर प्रदेश

भगवान राम के नियमित दर्शन के लिए अयोध्यावासियों को मिलेगा पास

Published by
सुनील राय

जो अयोध्यावासी भगवान श्री राम के नियमित दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से एक अच्छी खबर है। ट्रस्ट ने नियमित दर्शन के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था के अंतर्गत अपने आधार कार्ड के साथ पास के लिए आवेदन करना होगा।इसके बाद नियमित दर्शन के लिए पास जारी किया जाएगा। यह पास 6 महीने तक के लिए मान्य होगा। 6 महीने बाद पास का नवीनीकरण कराना होगा। पास का नवीनीकरण करते समय यह देखा जाएगा कि नियमित दर्शन किया जा रहा है या नहीं। अगर ऐसा पाया गया कि विगत 6 माह में दर्शन करने के लिए पास का इस्तेमाल एक या दो बार हुआ है तो पास आगे निर्गत करने पर पुनर्विचार किया जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि अयोध्या के संत महात्मा अथवा नागरिक बंधु भगिनी, जो श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला के दर्शन नित्य करना चाहते हैं, वे सभी संत महापुरुष एवं श्रद्धालुजन राम कचहरी आश्रम रामकोट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कैम्प कार्यालय आकर अथवा रामपथ पर बिरला धर्मशाला के सामने स्थित तीर्थ यात्री सेवा केंद्र आकर, अपना आधार कार्ड दिखाकर, फॉर्म भरकर, आवेदन करके, नित्य दर्शन का अनुमति पत्र, प्रातः काल 10 बजे से सायं 6 बजे, तक प्राप्त कर सकते हैं।

सुरक्षा संबंधी सभी विधिनिषेध जो आज लागू हैं, उनका पालन करना होगा। जैसे मोबाइल फोन अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे, अपने साथ पूजा सामग्री प्रसाद मिष्ठान, दीपक बाती धूपबत्ती अगरबत्ती आदि लेकर प्रवेश नहीं होगा। आज भी व्यवस्था वही है, केवल वही संत-महापुरुष या भक्त अकेले दैनिक दर्शन के लिए जाएंगे जिनके पास अनुमति पत्र होगा।

डी-1. से ही प्रवेश होगा, एक बार बनाया गया अनुमति पत्र 6 मास तक ही मान्य होगा। 6 मास के पश्चात नवीनीकरण कराया जा सकेगा। यदि पाया गया कि नित्य दर्शन के नाम पर अनुमतिपत्र लिया गया और एक महीने में एक-दो बार ही आते हैं तो पास निरस्त किया जा सकता है। अपना प्रवेश पत्र नित्य दर्शन के समय पुलिस चेकिंग बूथ पर दिखाना होगा।

Share
Leave a Comment

Recent News