उत्तर प्रदेश

मुहर्रम: उन्नाव में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, जालौन में आपस में ही भिड़ गए मुस्लिम पक्ष, जमकर हुई मारपीट

जालौन जनपद में भी मोहर्रम में जमकर बवाल हुआ। जालौन जनपद के डकोर कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम का ताजिया निकालने को लेकर दो मुस्लिम पक्ष ने मारपीट की।

Published by
सुनील राय

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का मामला प्रकाश में आय़ा हैै।  गया। उन्नाव जनपद के गंगाघाट  इलाके में मुस्लिम युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया।  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से  इस घटना की सूचना मिली।

इसे भी पढ़ें: असम सरकार ने मुस्लिम विवाह कानून को किया रद्द, CM सरमा बोले-‘बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित किया’

पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुलूस में शामिल फिलिस्तीन के  झंडे को हटवा दिया। इसके पूर्व अमेठी जनपद का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक मुस्लिम युवक  आपत्तिजनक नारा लगा रहा था। मुस्लिम युवक का  नारा “हिंदुस्तान में रहना है तो,  हुसैन हुसैन कहना होगा।” सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक को पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की थी।

इसे भी पढ़ें: पाञ्चजन्य सुशासन संवाद: कांग्रेस का खटाखट राग बिल्कुल झूठा, भाजपा राज में छत्तीसगढ़ का सांय-सांय विकास: मुख्यमंत्री

इसी प्रकार जालौन जनपद में भी मोहर्रम में जमकर बवाल हुआ। जालौन जनपद के डकोर कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम का ताजिया निकालने को लेकर दो मुस्लिम पक्ष ने मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि मुहम्मदाबाद गांव में मुस्लिम पक्ष आपस मे भिड़ गए।

इसे भी पढ़ें: घर वापसी: इंदौर में 18 मुस्लिमों ने सनातन धर्म में की घर वापसी, कहा-मुगलों के डर से बने थे मुसलमान

दोनों तरफ से वर्चस्व को लेकर झगड़ा हुआ। दोनों पक्ष इस बात पर अड़ा हुआ था कि वह ताजिया पहले निकलेगा।  इसी बात पर विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके  पर पहुंच कर माहौल शांत कराया।  अभी स्थिति तनावपूर्ण है।

Share
Leave a Comment