विश्व

ट्रंप समर्थित सुपर पैक को हर महीने 45 मिलियन डॉलर देंगे एलन मस्क: रिपोर्ट्स

Published by
Kuldeep singh

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिलियनेयर एलन मस्क ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप को चुनने पर केंद्रित सुपर पैक को हर महीने 45 मिलियन डॉलर देने की योजना बना रहे हैं। इस बात का दावा वाल स्ट्रीट जर्न ने अपनी रिपोर्ट में किया है।

इसे भी पढ़ें: 20 लाख रुपए और अच्छी शिक्षा का वादा कर ईसाई बनाने की कोशिश, भोपाल में तीन महिलाओं समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेक अरबपति एलन मस्क ने अमेरिका पैक को दो दिन पहले ही काफी बड़ी राशि को दान कर दिया था। हालांकि, इलेक्शन फाइलिंग 15 जुलाई तक असली डोनेशन की राशि को चुनाव फाइलिंग में सार्वजनिक नहीं किया गया था। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा अज्ञात अकाउंट्स के जरिए किया गया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकी हमला, कई सैनिकों की मौत, कई घायल, जैश फुरसान-ए-मुहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी

वॉल स्ट्रीट जर्नल कहता है कि अगर एलन मस्क ने इस तरह का दान किया है, तो ये एक असाधारण दान है। ये वर्ष 2024 की साइकल का अब तक का सबसे बड़ा डोनेशन है, जिसमें बैंकर थॉमस मेलन के पड़पोते ने ट्रंप का समर्थन करने वाले सुपर पैक को 50 मिलियन डॉलर का दान दिया था। हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि 30 जून तक यह दान नहीं दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Nepal : KP Sharma Oli का कुर्सी पर आना और China का बाहें चढ़ाना, किस करवट बैठेगा पूर्व हिन्दू राष्ट्र?

जबकि, इससे पहले मार्च 2024 में कहा था कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति पद के किसी भी उम्मीदवार को दान नहीं देंगे।

इसे भी पढ़ें: दुनिया पर छा गए Modi, भारत के प्रधानमंत्री हैं सबसे लोकप्रिय नेता, 10 करोड़ को छू गया उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा

इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War के कारण उपजे तनाव के बीच पहली बार अमेरिकी दौरे पर बेंजामिन नेतन्याहू, युद्ध विराम पर होगी बातचीत!

Share
Leave a Comment