पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू शहर में सोमवार (15 जुलाई 2024) सुबह भीषण विस्फोट हुआ है। विस्फोट हमले में कई लोग हताहत हुए हैं और शहर की कई इमारतों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। सुबह 4:40 बजे अचानक हुए इस विस्फोट से आसपास के लोगों में डर का माहौल है। हाफिज गुल बहादुर के नेतृत्व वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक गुट जैश फुरसान-ए-मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना छावनी के पास अभी भी भारी गोलीबारी जारी है, जिसके चलते पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि एक के बाद एक कई विस्फोटक धमाके हुए और उसके बाद जमकर गोलीबारी हुई। हमलावरों ने शुरुआती अफरा-तफरी का फायदा उठाया और छावनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर जमकर गोलीबारी की। हमलावरों को रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस हमले से काफी नुकसान पहुंचा है और कई लोग घायल हुए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धमाके के कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जिसमें गोलियों की आवाज साफतौर पर सुनाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं। हालांकि, न्यूज 24 डिजिटल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि छावनी के आस-पास के लगभग 8 नागरिकों की भी जान चली गई है। अभी तक मरने वालों की संख्या के बारे में सटिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने हमलावरों को ऊपर से घेरने के लिए एक गनशिप विमान की भी मदद ली। फिलहाल इलाके में अभी भी गोलाबारी जारी है।
बता दें कि पाकिस्तान का बन्नू जिला एक संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां कई चरमपंथी संगठन सक्रिय हैं। इस जगह को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का गढ़ माना जाता है। यहां इससे पहले भी सैनिक छावनी पर कई बार हमले हो चुके हैं।.
टिप्पणियाँ