कट्टरवाद और आतंकवाद का खतरा झेल रहे पंजाब की कानून व्यवस्था का दिवाला पिटता सा दिख रहा है। पुलिस ने दो हथियार सप्लायरों को काबू किया है और चिंताजनक बात तो यह है कि यह सप्लायर जेल में बैठे गैंगस्टरों के आर्डर पर हथियारों की डिलीवरी देने आए थे। अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने दो इंटर स्टेट हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें: दुनिया पर छा गए Modi, भारत के प्रधानमंत्री हैं सबसे लोकप्रिय नेता, 10 करोड़ को छू गया उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा
आरोपियों को हथियारों की खेप के साथ अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया है। आरोपियों से छह देशी पिस्टल और छह गोलियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपी तरनतारन के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान सिंह सुमितपाल निवासी गांव ओठिया और अर्शदीप निवासी गांव चब्बा के रूप में हुई है। दोनों आतंकी लखबीर लंडा के गुर्गे हैं। एसएसओसी की ओर से केंद्रीय गुप्तचर एजेसियों से मिली इनपुट के आधार पर अमृतसर में नाकाबंदी का जाला बिछा कर आरोपियों को रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने वाले रास्ते के पास रविवार की रात को दबोच लिया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जेल में बैठे गैंगस्टरों के ऑर्डर पर अमृतसर में हथियारों की खेप सप्लाई करने के लिए आए थे। इन तस्करों के लिंक विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के साथ भी जुड़े हुए है। पुलिस मामले की और गहराई से जांच कर रही है। बढ़े हुए अपराध व नशे के साथ-साथ अलगाववाद व आतंकवाद का खतरा झेल रहे देश के सीमावर्ती राज्य में इस तरह की गिरफ्तारी चिंता पैदा करती है।
इसे भी पढ़ें: AIMPLB ने ‘मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता’ देने के फैसले को मानने से किया इंकार, कहा-शरिया का पालन करेंगे
टिप्पणियाँ