इजरायल हमास युद्ध के बीच युद्धविराम को लेकर अमेरिका और कतर की मध्यस्थता में हमास के साथ वार्ता चल रही है। इसी क्रम इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं। वहां वह राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे और कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।
इससे पहले सितंबर 2023 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान बाइडेन से नेतन्याहू से बात की थी। हालांकि, इजरायल, हमास युद्ध शुरू होने के बाद ये उनकी पहली अमेरिका यात्रा है। ऐसे में इस बात की उम्मीद है कि बंधक युद्धविराम को लेकर कुछ ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: विदेश में रहने वाले भारतीय भारत के विकास और आधुनिकीकरण में बराबर के भागीदार हैं : लोकसभा अध्यक्ष
अमेरिका और इजरायल में है तनाव
गौरतलब है कि वैसे तो इजरायल और अमेरिका बीते 40 वर्ष से एक-दूसरे के परम मित्र राष्ट्र हैं, लेकिन 7 अक्तूबर 2023 के हमले के बाद जिस तरह से इजरायली सेना ने हमास पर लगातार और घातक प्रहार करना जारी रखा है, उससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस तनाव की मुख्य वजह गाजा युद्ध में इजरायल के तरीके का कारण है।
इसकी एक वजह ये भी है कि गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश और वितरण के मामले में इजरायली सेना के द्वारा जिस तरह से कड़ी जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था। इस कारण से विश्व पटल पर अमेरिका की खासी किरकिरी हुई है। अमेरिका को इस बात का भी डर सता रहा है कि खाड़ी देशों के बीच इजरायल के बचाव के कारण उसकी इमेज खराब हो रही है।
इसे भी पढ़ें: ‘लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं’ : अमेरिका में ट्रम्प पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, कही बड़ी बात
बता दें कि इजरायल हमास युद्ध में गाजा में अब तक करीब 38000 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसको लेकर उसकी खासी आलोचना होती रही है। ऐसे में नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा काफी अहम होने वाली है।
टिप्पणियाँ