भारत

‘लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं’ : अमेरिका में ट्रम्प पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, कही बड़ी बात

ट्रंप पर हुए हमले की घटना ने न केवल अमेरिका बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हड़कंप मचा दिया है।

Published by
WEB DESK and SHIVAM DIXIT

वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार शाम पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ। इस घटना ने दुनिया भर के नेताओं में चिंता की लहर दौड़ा दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से काफी चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” पीएम मोदी ने राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए, इस बात पर जोर देते हुए शांति और सहिष्णुता की आवश्यकता पर बल दिया।

बता दें कि, शनिवार शाम को आयोजित रैली के दौरान ट्रंप पर निशाना साधते हुए गोलियां चलाई गईं। एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई, जिससे उन्हें हल्की चोट आई। घटना के बाद उपलब्ध वीडियो में ट्रंप के कान के पास से खून निकलता हुआ देखा जा सकता है। हालांकि, इस हमले के बाद ट्रंप खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना ने न केवल अमेरिका बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हड़कंप मचा दिया है। कई राष्ट्राध्यक्षों और राजनीतिक नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और ट्रंप की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले ने अमेरिकी राजनीति में सुरक्षा और हिंसा के मुद्दों को एक बार फिर से सामने ला दिया है। आने वाले दिनों में इस घटना का अमेरिकी चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी।

Share
Leave a Comment