बरेली। लव जिहाद का शिकार हुई जौनपुर की लड़की बरेली में विहिप कार्यकर्ताओं की मदद से सुरक्षित पुलिस तक पहुंच गई। जिहादी अमन इदरीश ने खुद को हिन्दू बताकर उसे जाल में फंसा लिया था और हिमाचल से बरेली लाकर उसका कन्वर्जन करा दिया था। नाजरीन बनाकर उसे बरेली के मुस्लिम बहुल गांव में बंधक बनाकर रखा गया था, लेकिन पाकर वह नरक से भाग निकली और हिन्दू संगठनों के पास पहुंच गई। पुलिस ने अपहरण, कनवर्जन, रेप के मामले में अमन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि षडयंत्र में शामिल उसके कट्टरपंथी अब्बा इदरीश की तलाश में दबिशें जारी हैं।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़की यूपी में जौनपुर जिले में थाना सरपतहा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि वह भाई के साथ सिरमौर, हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी में भाई के साथ काम करती थी। वहीं उसकी मुलाकात अमन नामक युवक से हुई, जो बरेली में थाना बिथरी क्षेत्र के गांव उदयपुर जसरतपुर का निवासी है। अमन ने खुद को हिन्दू बताकर लड़की से मेल-जोल बढ़ाकर लव जिहाद के षडयंत्र का शिकार बना लिया। पीड़िता उसके मंसूबे नहीं भांप सकी और उसके बुने जाल में फंसती चली गई।
अमन ने 16 बरस की लड़की का सिरमौर से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया और उसे बरेली में अपने मुस्लिम बहुल गांव में ले आया। पूरे षडयंत्र में अमन का पिता इदरीश भी शामिल था। यहां पहुंचते ही इदरीश और अमन ने हिन्दू लड़की का कन्वर्जन करा दिया और शिवानी (परिवर्तित) से उसका नाम बदलकर नाजरीन रख दिया। किशोरी को तरह-तरह से धमकाया गया। कन्वर्जन के बाद अमन उसको जबरन पत्नी की तरह घर में रख रहा था और उसके साथ हैवानियत करता था। विरोध पर उसके साथ मारपीट की जाती थी।
शनिवार को किशोरी किसी तरह मौका पाकर अमन-इदरीश की कैद से भाग निकली। बदहवास हालत में जाते हुए उसे रास्ते में विहिप से जुड़े कपिल पटेल मिले तो उसने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। हिन्दू बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी होते ही विहिप नेता हिमांशु पटेल कार्यकर्ताओं के साथ मैदान में उतर आए। पीड़िता को सुरक्षित थाना बिथरी पहुंचा दिया गया। मामला सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और छापेमारी कर अमन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित किशोरी के परिवार को जानकारी दे दी है, जो जौनपुर से बरेली पहुंच रहे हैं। सीओ हाइवे नितिन कुमार ने मीडिया को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। अमन पुलिस की हिरासत में है।
Leave a Comment