इजरायल हमास युद्ध का असर केवल खाड़ी के देशों तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इसका अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में भी बड़े स्तर पर देखने को मिला है। इसका असर ये हो रहा है कि यूरोप में इस्लामिक कन्वर्जन का की दर 400% तक पहुंच गई है।
क्यों हो रहा है कन्वर्जन
इस्लामिक कन्वर्जन को लेकर ग्लोब आई न्यूज की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 अक्तूबर के हमले के बाद जब से इजरायल ने पलटवार करना शुरू किया है, तभी से दुनियाभर के इस्लामवादी लगातार फिलिस्तीनियों की कथित दृढ़ता का प्रचार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। गाजा के लोगों के इसी रेजिस्टेंस को समझने के लिए बहुत से यूरोपीय लोग कुरान का अध्ययन कर रहे हैं। रिपोर्ट में एक शोध के हवाले से अनुमान जताया गया है कि मुसलमान इस सदी के अंत तक यूरोप की पांचवी सबसे बड़ी आबादी वाले हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: नेपाल : विश्वास मत हासिल नहीं कर सके प्रधानमंत्री प्रचंड, 18 महीने बाद सत्ता से हुए बाहर
प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा किए गए एक रिसर्च के जरिए इसकी पुष्टि करते हुए अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2050 तक क्रमश: जर्मनी में मुसलमानों का अनुपात 20%, फ्रांस में 18% और ब्रिटेन में 17% तक पहुँच जाएगा।
इन देशों में बहुसंख्यक हो जाएंगे मुस्लिम
शोधकर्ता पियरे रोस्टन और एलेक्जेंड्रा रोस्टन 2019 में “यूरोपीय मुस्लिम आबादी कब और किस देश में बहुसंख्यक होगी?” शीर्षक से की गई अपनी स्टडी में सुझाव देते हैं कि तकरीबन 100 साल के अंदर ही यूरोप के स्वीडन, फ्रांस और ग्रीस बहुसंख्यक हो जाएंगे। इसके बाद करीब 115 वर्षों में बेल्जियम और बुल्गारिया में यह स्थिति होगी। वहीं लक्ज़मबर्ग, इटली और ब्रिटेन में भी मुसलमान करीब 150 सालों में बहुसंख्यक हो जाएंगे।
इसके अलावा फ्रांस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्टैटिस्टिक्स एंड इकोनॉमिक स्टडीज़ के जून 2023 के एक अध्ययन में किया गया था। इसमें दावा किया गया था कि 10% फ्रांसीसी लोग खुद को मुस्लिम मानने लगे हैं। हालांकि कई अन्य अनुमानों में यह स्थिति 15 फीसदी तक भी हो सकती है।
इस्लाम के प्रति संवेदना बढ़ी
गौरतलब है कि इजरायल हमास युद्ध के शुरू होने के बाद से टिक टोक समेत कई अन्य सोशल मीडिया हैंडलों पर फिलिस्तीनियों की लड़ाई को सराहा जा रहा है। इजरायल जैसे ताकतवर देश के सामने जिस तरह से गाजा के लोग लड़ रहे हैं, उससे यूरोप और अमेरिका में बहुतायत में लोगों का ब्रेनवॉश हुआ है। इसको लेकर अमेरिकी सरकार भी चेतावनी दे चुकी है।
टिप्पणियाँ