लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रयागराज में अगले वर्ष आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ-2025 की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। करोड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। बड़े पैमाने पर टेंट सिटी, होम स्टे, होटल्स आदि का प्रबंध किया जा रहा है। इसी क्रम में झूंसी में भी ढाई एकड़ में टेंट सिटी बसाई जाएगी। इसमें दो सौ कॉटेज तैयार होंगे। यहां सुपर डिलक्स, प्रिमियम, विला आदि श्रेणी की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैंं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुम्भ मेले में करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। इन्हें स्नान, ध्यान, पूजन, आवागमन व ठहरने आदि के लिए उत्तम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा के लिए संगम , अरैल तथा परेड ग्राउंड में भी टेंट सिटी बसाई जाएगी। अरैल में 25 एकड़ में सजने वाली टेंट सिटी में 2000 कॉटेज होंगे। झूंसी व अरैल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर जबकि परेड ग्राउंड में उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन की तरफ से टेंट सिटी सजाई जाएगी। यहां पर 55 कॉटेज का प्रबंध रहेगा। टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं रहेंगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि इतने बड़े समागम को एक अवसर के रूप में लिया जाए। प्रदेश सरकार महाकुंभ को पहले से भव्य और दिव्य ढंग से संपन्न कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। वर्ष 2019 में कुंभ के सफल आयोजन के बाद महाकुंभ-2025 में वैश्विक पटल पर कीर्तिमान रचने की तैयारी है। मेले में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। होटल, टेंट आदि के लिए काफी पहले से ही पर्यटक जानकारियां इकट्ठा कर रहे हैं। टेंट सिटी में पूरा आध्यात्मिक माहौल रहेगा। यज्ञ, प्रवचन, भजन संध्या, प्राकृतिक चिकित्सा, नदी का नज़ारा, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, स्वदेशी व स्थानीय व्यंजन सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उत्तर प्रदेश अपने आतिथ्य संस्कार तथा गौरवशाली परम्परा के लिए प्रसिद्ध है। पर्यटन विभाग दुनिया के इस सबसे बड़े मेले को पर्यटन की दृष्टि से एक अवसर के रूप में ले रहा है। देश-विदेश से इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधायें सृजित की जा रही हैं। महाकुंभ से पहले सभी अवस्थापना सुविधाओं का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने, दर्शन, स्नान आदि के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था की जा रही है। जिससे श्रद्धालु एक शानदार एवं यादगार अनुभव लेकर जाएं ।
टिप्पणियाँ