खेल

‘गुरु गैरी’ पर भारत ने लुटाया प्यार, पाकिस्तान ने किया अपमान, शाहीन अफरीदी की शर्मनाक हरकत से गैरी कर्स्टन आहत

पाकिस्तान में गुरु गैरी यानी गैरी कर्स्टन के साथ ठीक बर्ताव नहीं किया जा रहा है। अपने अपमान से वह आहत हैं और उन्होंने इसकी शिकायत भी की है।

Published by
Sudhir Kumar Pandey

साउथ अफ्रीक के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कोच गैरी कर्स्टन पर भारत ने प्यार लुटाया तो पाकिस्तान में उनका अपमान किया गया। धोनी की कप्तानी और गुरु गैरी के मुख्य कोच रहते भारत ने 2011 का विश्वकप जीता था। लेकिन, पाकिस्तान में उनके साथ ठीक बर्ताव नहीं किया जा रहा है। अपने अपमान से वह आहत हैं और उन्होंने इसकी शिकायत भी की है। उनके साथ शर्मनाक हरकत की है पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने। उन्होंने टी 20 विश्वकप के दौरान गैरी और कोचिंग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया। शाहीन का साथ टीम के सीनियर मैनेजर वहाब रियाज और मैनेजर मंसूर राणा ने भी दिया।

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कोच गैरी कस्टर्न और सहायक कोच अजहर महमूद के साथ बुरा बर्ताव किया। वहाब रियाज और मंसूर राणा ने आफरीदी को गाइड किया। इसकी शिकायत गैरी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से की है। टी 20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ लॉबिंग भी करते दिखे। पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद भी गैरी ने लॉबिंग की बात कही थी। पाकिस्तान के समाचार पत्रों ने गैरी के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी टीम में एकता नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि पीसीबी ने वहाब रियाज को इसी वजह से उनके पद से हटाया है। लेकिन, इस घटनाक्रम से एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की शैतानी सोच सामने आई है। वह उनका भी सम्मान नहीं करते हैं, जो उनकी जीत के लिए दिन-रात एक कर देते हैं।

अफरीदी के उखड़ने की क्या है वजह

विश्वकप 2023 में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम थे। टीम का प्रदर्शन खराब था तो पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को कप्तान बना दिया। शाहीन भी कुछ खास नहीं कर सके तो पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए कप्तानी फिर से बाबर को दे दी। आफरीदी के उखड़ने की यही बड़ी वजह है। वह न तो टीम के साथियों और न ही कोच के साथ सही से व्यवहार कर रहे हैं।

गैरी कर्स्टन साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताया था। उनके कोच रहते ही भारत ने 28 साल बाद विश्वकप जीता था। प्यार और सम्मान में खिलाड़ी उन्हें गुरु गैरी भी कहते हैं।

गुरु गैरी के दिल में बसता है भारत

गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के 2008 से लेकर 2011 तक मुख्य कोच रहे। भारत से जो प्यार और सम्मान मिला है, उसकी वह तारीफ भी करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मैं हर साल भारत जाता हूं और मुझे बहुत अच्छा लगता है। टी 20 विश्वकप से पहले उनका बयान आया था कि मुझे नहीं लगता कि विश्व कप जीतना आसान है। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें महारत हासिल कर ली है, लेकिन भारत भी विश्व कप में सफलता के शिखर तक पहुंचने में सक्षम है।

कर्स्टन गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच भी हैं। आईपीएल 2024 में अभ्यास के दौरान जब वह फील्ड से कुछ सामान ले जा रहे थे भारतीय स्टाफ ने उनका सहयोग किया और वह सामान उठा लिया। इस पर उन्होंने कहा कि आप लोग (भारत) हमेशा सम्मानजनक व्यवहार करते हैं। उल्लेखनीय है कि गैरी कर्स्टन ने 1993 से लेकर 2004 तक क्रिकेट खेली है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट और 185 वनडे मुकाबले खेले।

Share
Leave a Comment