जम्मी-कश्मीर के कठुआ में सेना के ट्रक पर आतंकियों ने कायराना हमला किया है। इस हमले में 5 जवान बलिदान हो गए हैं। हमले में 5 अन्य जवान बुरी तरह से घायल भी हुए हैं, जिन्हें पठान कोट आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
क्या है पूरा घटनाक्रम
पूरा घटनाक्रम कुछ यूं है कि सेना का ट्रक जवानों के साथ कठुआ से गुजर रहा था, जहां पहले से घात लगाकर छिपे आतंकियों ने एक ट्रक पर ग्रेनेड फेंका। इससे पहले कि ग्रेनेड के विस्फोट से जवान संभल पाते आतंकियों ने अंधाधुन गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में पहले तो खबर मिली कि 6 जवान घायल हुए हैं और 2 की हालत गंभीर है। हालांकि, बाद में 4 जवानों के बलिदान होने की खबर आती है। देर रात तक पता चला कि एक और जवान माटी पर बलिदान हो गया है। अब तक पांच जवान बलिदान हो गए हैं, जबकि पांच ही जवान जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘आलिया यूनिवर्सिटी के जरिये बंगाल को इस्लामी राज्य की ओर बढ़ा रहीं ममता बनर्जी’, अमित मालवीय का बड़ा आरोप
हमले के तुरंत बाद हड़बड़ाहट में ही सही जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभाल लिया। तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया गया। सेना ने हमले की जगह का पता लगा लिया है, लेकिन आतंकी जंगल में फरार हो गए हैं, जिन्हें तलाशा जा रहा है। सेना को इनपुट मिला है कि हमले में 2-3 आतंकी शामिल हैं। इस बात की संभावना काफी अधिक है कि इस हमले में स्थानीय लोगों ने आतंकियों का साथ दिया हो। बताया जाता है कि आतंकी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। उनकी कोशिश थी कि अधिक से अधिक जवानों को हताहत किया जा सके।
पैरा कमांडोज ने संभाली कमान
आतंकियों के हमले के बाद कठुआ के जंगलों में आतंकियों का सफाया करने के लिए सेना ने पैरा कमांडोज को उतार दिया है। कठुआ के सुदूर माचन्डी-मल्हार इलाके में हेलिकॉप्टर के जरिए पैरा कमांडोज की टीम जंगल में उतरी। पैरा कमांडोज के जरिए सेना रियल टाइम फ्रेम में प्रभावी काउंटर अटैक की योजना पर काम कर रही है।
टिप्पणियाँ