अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उम्मीदवारी को लेकर जो बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेट में फूट पड़ती स्पष्ट दिख रही है। अगले और 4 साल के लिए जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की जिद उनके लिए ही घातक सिद्ध होती दिख रही है। इसी मामले में अब बाइडेन प्रशासन में प्रतिनिधि सभा के शसस्त्र सेवा समिति रैंकिंग डेमोक्रेट एडम स्मिथ ने एक बार फिर से जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने का सुझाव दिया है।
स्मिथ ने राष्ट्रपति की उम्मीदवारी छोड़ने की मांग करते हुए कहा कि कई सर्वे से ये बात स्पष्ट हो चुकी है कि मतदाताओं की भावनाएं हैं कि वह (जो बाइडेन) एक प्रभावी उम्मीदवार और फिर अगले चार वर्षों के लिए राष्ट्रपति बनने के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं।
लोगों ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वे बाइडेन का प्रदर्शन प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान बेहद निराशाजनक था और वे अब उन्हें राष्ट्रपति के रूप में अगले और चार साल के लिए विश्वसनीय कैंडिडेट के तौर पर नहीं देखते हैं।
डिबेट के बाद भी अपनी उम्र संबंधी चिंताओं को लेकर बाइडेन ने बहुत गंभीरता के साथ संबोधित नहीं किया है। एडम स्मिथ ने दो टूक कहा, “यही सही वक्त है इस रेस (राष्ट्रपति) से अलग होने का।” दावा किया जा रहा है कि जिस तरीके से सशस्त्र सेवा समिति के रैंकिंग सदस्य ने बाइडेन से अपनी उम्मीदवारी को वापस लेने का आग्रह किया है, ये बाइडेन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। बता दें कि अब तक दबे स्वर में ही सही केवल डेमोक्रेट के अंदर के नेताओं ने ही अपनी आवाज उठाई थी।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी प्रेसिडेंसियल डिबेट सीएनएन टीवी चैनल पर आयोजित हुई थी। इसमें डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन आमने-सामने थे। उस दौरान जो बाइडेन ट्रंप के आगे बहुत ही फीके नजर आ रहे थे। इसके अलावा उनकी उम्र भी उनका साथ नहीं दे रही थी। वह डिबेट के दौरान कई मुद्दों पर ट्रंप से पीछे रहे। इसके अलावा बाइडेन एक ही शब्द को 30 सेकंड तक बोलते ही रहे।
उसके बाद से ही अमेरिका में लोग उनकी बढ़ती उम्र का हवाला देकर उनसे राष्ट्रपति के तौर पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की मांग कर रहें हैं।
टिप्पणियाँ