नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ के माचेड़ी इलाके में कायर आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में भारतीय सेना के चार जवान बलिदान हो गए हैं, जबकि चार जवानों के घायल होने की खबर है। जवानों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है।
भारतीय सेना जम्मू- कश्मीर में आतंकियों का सफाया कर रही है। इसे देखते हुए आतंकी तिलमिलाए हुए हैं। आज आतंकियों ने कठुआ जिले के माचेडी इलाके में भारतीय सेना के काफिले पर हमला किया। आतंकियों ने जहां हमला किया वह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की पहाड़ी तहसील बिलावर के लोहाई मल्हार ब्लॉक में सोमवार को आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया। जिसमें सेना के चार जवान बलिदान हो गए। सेना की जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमें मौके पर पहुंची हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मछेड़ी इलाके में सेना के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसके जवाब में गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान सेना के चार जवान बलिदान हुए हैं। चार घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमें भी मौके पर पहुंची हैं और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ