पश्चिम बंगाल में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध 7 जुलाई को महिला चेतना मंच के द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। पटना के इन्कम टैक्स गोलम्बर पर पुतला दहन के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्र सेविका समिति की दक्षिण बिहार की कार्यवाहिका कमला सिंह ने बताया कि सन्देशखाली जैसी अनेक घटनायें पश्चिम बंगाल में घट रही हैं, लेकिन महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता बनर्जी अपराधियों के प्रति नरम हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने के कारण ही उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पश्चिम बंगाल सरकार को यथाशीघ्र बर्खास्त किया जाए और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो। इसके बिना प्रदेश में हिंदुओं और विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा संभव नहीं है। पुतला दहन के समय सेविका समिति की सह प्रान्त कार्यवाहिका निवेदिता सिन्हा, संगीता सिंहा, कल्याणी, रेणू , उर्मिला, भूमति समेत कई बहनें उपस्थित थीं। इसके पूर्व राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने प्रान्त संचालिका डॉ नमिता कुमारी के नेतृत्व में राज्यपाल और पटना के जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
टिप्पणियाँ