देहरादून । पछुवा देहरादून में वकीलों के साथ मारपीट करने वाले रईसुद्दीन को पुलिस ने आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ एक नाबालिग हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के के साथ भगाने में मदद करने और वकीलों के साथ मारपीट करने उन्हे धमकाने के भी आरोप हैं।
एसएसपी अजेय सिंह ने बताया कि आरोपी रईसुद्दीन के खिलाफ और भी मामले दर्ज है जिसके आधार पर उसके शस्त्र लाइसेंस को भी निरस्त करने की संस्तुति डीएम देहरादून को भेजी गई है।
पुलिस द्वारा जारी बयान
शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र मित्तल एडवोकेट व आशीष अन्तल एडवोकेट ने कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त रईसुद्दीन सिद्दकी एडवोकेट द्वारा वादी सुरेन्द्र मित्तल के साथ गाली गलौच कर व अपने लाइसेंसी रिवोल्वर से जान से मारने की धमकी देने तथा इसके पुत्रों रईसुद्दीन सिद्दकी व सैफुद्दीन सिद्दिकी द्वारा वादी आशीष अन्तल के साथ गाली गलौच करने व अपने लाइसेंसी गन से जान से मारने की धमकी देने सम्बन्धित शिकायत की थी। जांच के बाद अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर 2 मुकदमे अन्तर्गत धारा 351(3)/352 BNS तथा धारा 504/506 भादवि में अलग-अलग पंजीकृत किये गये।
दिनांक 28.06.2024 को वादिनी ज्योति (काल्पनिक नाम) निवासी विकासनगर देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र अभियुक्त अमजद पुत्र युसुफ निवासी सहसपुर के द्वारा वादिनी की पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने तथा वादिनी के घर से सोने के आभूषण व 65000 रुपये चुराकर ले जाने तथा उक्त आपराधिक षड़यंत्र में एडवोकेट रईसुद्दीन सिद्दकी के भी शामिल होने संबंधित दिया था। प्रार्थना पत्र पर अन्तर्गत धारा- 365,380,120B भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियोग में अब तक की विवेचना से अभियुक्त रहीसुद्दीन सिद्दकि के विरुद्ध अपराध में शामिल होने तथा धारा 3/4 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2022 का भी अपराध होना पाए जाने पर उक्त धारा की भी बढ़ोत्तरी की गई है।
आज दिनांक 06.07.24 को विकासनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त रहीसुद्धीन को इसके घर हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को तीनों उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त बार-बार एक ही तरह का अपराध कर रहा है जिससे कोई गंभीर घटना घटित कर सकता है। इस कारण से सुरक्षा के दृष्टिगत अभियुक्त का लाइसेंसी रिवाल्वर पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया तथा अभियुक्त के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट एसएसपी महोदय के माध्यम से जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित की गई है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
रहीसुद्दीन सिद्दीकी पुत्र शमशुद्दीन सिद्दीकी निवासी आसानबाग हरबर्टपुर देहरादून।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1- मु0अ0सं0 65/2016 धारा 365/323/504/506 भादवि
2-मु0अ0सं0 146/2024 धारा 363/366ए/342/506/120बी भादवि,
3-मु0अ0सं0 220/2024 धारा 365/380/120बी भादवि व धारा 3/4 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम
4-मु0अ0सं0 226/2024 धारा 504/506 भादवि,
5-मु0अ0सं0 224 /2024 धारा 351(3)/352 भारतीय न्याय संहिता।
टिप्पणियाँ