भगवान राम भारत के आदर्श हैं। उनके बारे में कहानी सुनाना देश की संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति समर्पण का एक आनंददायक माना जाता है। रामायण को सबसे पहले महर्षि वाल्मीकि ने लिखा था। उसके बाद से रामायण देश की रगों में रचा-बसा हुआ है। इसी क्रम में दूरदर्शन टीवी पर 7 जुलाई से प्रसारित करने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: हिजाब और अमेरिका विरोधी पजशकियान बने ईरान के राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली को 30 लाख वोटों से हराया
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हैदराबाद स्थित मारा क्रिएशन्स ने ‘श्रीमन राम’ नाम के एनिमेटेड टेलीविजन सीरीज विकसित की है। जिसका प्रीमियर दूरदर्शन पर रविवार को 7 जुलाई 2024 से दोपहर 12.00 बजे से 12.30 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। इसके एनिमेशन के कुल 52 एपिसोड होंगे। उल्लेखनीय है कि नाटक सीरीज के प्रमोटर रामचंद्र विष्णुभट्ट ने कहा कि इस सीरीज का उद्येश्य न केवल लोगों का मनोरंजन करना है, बल्कि दर्शकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को लेकर शिक्षित करना भी है।
उन्होंने कहा कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बच्चों के एनिमेशन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 1.4 बिलियन की आबादी में से 40 करोड़ 15 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। रामचंद्र विष्णुभट्ट ने कहा कि भारत की संस्कृति और इतिहास को सिखाना काफी जिम्मेदारी भरा काम है। वह कहते हैं कि इसके जरिए कोशिश है कि समकालीन दर्शकों तक वही कहानी पहुंचाई जा सके, जहां तकनीक समाज का अंग बन गई है।
इसे भी पढ़ें: ईरान: लगातार कुचला जा रहा असहमति की आवाज को, महिला श्रमिक कार्यकर्ता शरीफे मोहम्मदी को दी मौत की सजा
श्रीमन राम सीरीज के निर्माताओं का कहना है कि श्रीमन राम को बच्चों और परिवारों के लिए आकर्षक बनाने के लिए एनिमेशन प्रारूप में तैयार किया गया है। यह सीरीज एक ऐसे माध्यम में समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और जीवन मूल्यों को पेश करती है। श्रीमन रामा भारतीय टेलीविजन में एक ऐतिहासिक सीरीज बनने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि श्रीमन राम की कहानी ऋषि वशिष्ठ के गुरुकुल में शिक्षा के दौरान बाल राम का कारनामों के इर्द-गिर्द घूमती है।
टिप्पणियाँ