राजस्थान

शोएब खान ने खुद को बताया लोकसभा सचिव, अजमेर दरगाह पर जियारत के लिए मांगा वीआईपी तामझाम, जानिये कैसे खुली पोल-पट्टी

Published by
WEB DESK

अजमेर (हि.स.)। दरगाह थाना पुलिस ने एक फर्जी आईआरएस युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शोएब खान ने खुद को लोकसभा सचिव बताकर दरगाह में वीआईपी जियारत करने के लिए पुलिस अधिकारियों और दरगाह थाने में कॉल कर पुलिस प्रोटेक्शन मांगा था। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक संदिग्ध लगा तो उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दरगाह थाना पुलिस के द्वारा शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक और दरगाह थाने पर एक युवक ने कॉल किया था। युवक ने खुद को लोकसभा सचिव बताकर दरगाह में पुलिस व्यवस्था ठीक नहीं होने की बोलकर वीआईपी जियारत करने के लिए पुलिस प्रोटेक्शन मांगा। दरगाह थाने की टीम मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की। जिसने खुद को 2012 बैच का आईआरएस बताया था। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक संदिग्ध लगने पर गहनता से पूछताछ की गई और आईडी मांगी तो वह फर्जी निकला। टीम ने कार्रवाई करते हुए यूपी के कानपुर निवासी शोएब खान (29) पुत्र हाफिज को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि वीआईपी जियारत करने के लिए उसने खुद को फर्जी लोकसभा सचिव बताकर उच्च अधिकारियों और थाने पर कॉल किया था। आरोपी शोएब गुरुवार को ही अजमेर आ गया था। वह फर्जी तरीके से सर्किट हाउस में भी रुका था।

Share
Leave a Comment

Recent News