नई दिल्ली, (हि.स.)। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। वह खंडूर साहिब लोकसभा सीट से जीता है। शपथ ग्रहण करने के लिए उसे चार दिन की पैरोल मिली है। अब उसे वापस असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है।
अमृतपाल के अलावा आज जम्मू-कश्मीर की बारामुला सीट से चुनकर आया अलगाववादी शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद ने भी सांसद की शपथ ली। वह गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जेल में है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे दो घंटे की पैरोल पर रिहाई दी थी।
टिप्पणियाँ