बेरूत, (हि.स.)। कमांडर मोहम्मद नामेह नासिर की मौत से बौखलाए ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने गुरुवार को इजरायल पर एक साथ रॉकेट और ड्रोन से हमला किया। हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने एक घंटे में 200 रॉकेट दागे। यह हमला लेबनान-इजराइल सीमा पर महीनों तक चले संघर्ष में बड़े हमलों में से एक है। हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। वहीं इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की। सोनिक बूम की गूंज से पूरा लेबनान सहम गया।
इजराइल ने भी दक्षिणी लेबनान के विभिन्न शहरों पर हमला बोला। इजरायल की सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी सीमावर्ती कस्बों रामयेह और होउला में उसके ठिकानों पर हमला किया है। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायली जेट विमानों की सोनिक बूम कई क्षेत्रों में सुनाई दी। इजराइली सरकार के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि हमास के साथ बंधक रिहाई समझौते पर बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा गया है। गाजा में संभावित युद्धविराम समझौते पर हमास की नई स्थिति पर चर्चा के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी सुरक्षा कैबिनेट बैठक बुलाने वाले हैं। बैठक से पहले वह युद्धविराम वार्ता टीम के साथ परामर्श भी करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मई के अंत में एक प्रस्ताव दया था। इस पर इजराइल को बुधवार को हमास की ओर से प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें गाजा में रखे गए लगभग 120 बंधकों की रिहाई और फलस्तीनी क्षेत्र में युद्धविराम शामिल है।एक फलस्तीनी अधिकारी ने बताया कि हमास ने कुछ मामलों पर लचीलापन दिखाया है, जिससे इजरायल द्वारा मंजूरी मिलने पर एक रूपरेखा समझौते पर पहुंचा जा सकेगा। युद्ध शुरू होने के बाद फलस्तीन में मरने वालों की संख्या 38,000 से अधिक हो गई है, जबकि 87,445 घायल हुए हैं। वहीं, हिजबुल्लाह ने कहा कि अगर हमास और इजराइल के बीच संघर्ष विराम होता है तो वह अपने हमले रोक देगा।
ये भी पढ़ें – हिजबुल्लाह से युद्ध की आशंका के बीच इजरायली रक्षा मंत्री की चेतावनी-हम तुम्हें पाषाण युग में पहुंचाने में सक्षम
टिप्पणियाँ