63 साल का मूलत: पाकिस्तानी राणा वर्षों से कनाडा में रहकर व्यवसाय कर रहा है। उसने गत मई माह अदालत के आदेश को चुनौती दी थी तथा बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दाखिल की थी। लेकिन इधर भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई में किए गए आतंकवादी हमलों के प्रमुख आरोपी राणा को भारत के हाथों सौंपने के अनुरोध को अमेरिका की सरकार ने मान्य कर लिया।
अमेरिका की कैद में बंद मुम्बई हमलों का प्रमुख साजिशकर्ता तहव्वुर को भारत लाए जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। अमेरिकी एटॉर्नी जनरल ने अदालत को बताया कि इस संबंध में भारत और अमेरिका के बीच बात हो गई है कि राणा को प्रत्यर्पित किया जाएगा। कनाडा का नागरिक व्यवसाई तहव्वुर राणा वही आतंकी है जो उस डेविड कोलमैन का साथ दिया था जिसने मुम्बई में 26/11 हमलों का खाका तैयार किया था। राणा को पहले से यह जानकारी थी कि मुम्बई पर हमले होने वाले हैं।
भारत आतंकी राणा को यहां लाकर सजा देना चाहता है। मुंबई में 2008 में 26 नवम्बर को जिस आतंकी हमले से मुम्बई ही नहीं, पूरा देश हिल गया था, तहव्वुर राणा उसी हमले के षड्यंत्रकारी कोलमैन का साझेदार रहा था। इसी को भारत लाने के लिए, अमेरिका-भारत प्रत्यर्पण संधि की शर्तों को खंगालने के बाद अब यह राय बनती दिख रही है कि राणा को जल्दी ही भारत भेजा जाए।
यह जानकारी देते हुए अमेरिका के एक अटॉर्नी, आपराधिक अपील प्रमुख ब्राम एल्डेन ने वहां की एक अदालत को बताया कि आतंकी राणा ने कैलिफोर्निया के सत्र न्यायालय के प्रत्यर्पण के आदेश को चुनौती देते हुए एक वाद दायर किया है।
63 साल का मूलत: पाकिस्तानी राणा वर्षों से कनाडा में रहकर व्यवसाय कर रहा है। उसने गत मई माह अदालत के आदेश को चुनौती दी थी तथा बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दाखिल की थी। लेकिन इधर भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई में किए गए आतंकवादी हमलों के प्रमुख आरोपी राणा को भारत के हाथों सौंपने के अनुरोध को अमेरिका की सरकार ने मान्य कर लिया।
अब अगर कोई नया कानूनी पेंच न फंसा तो संभवत: जल्दी ही राणा संधि के प्रावधानों के अंतर्गत भारत भेजा जा सकता है। मुम्बई आतंकी हमलों में मरने वालों की संख्या 166 थी जबकि 239 लोग बुरी तरह घायल हुए थे। राणा इन दिनों लॉस एंजिल्स जेल में कैद है। वह पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के अपराधों का साथी रहा है।
आतंकवादी राणा मुम्बई हमलों के बारे में डेविड की योजना के बारे में जानता था। उसे पता था कि भारत में 2006 और 2008 के बीच कुछ जबरदस्त होने वाला था। इस बीच उसकी कई अवसरों पर डेविड हेडली से बात भी हुई थी। उसने मुम्बई हमलों के लिए डेविड को मुम्बई में जमाने के लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार करवाए थे।
टिप्पणियाँ