हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्संग हादसे में घायल हुए लोगों से हाथरस पहुंचकर मुलाकात की है और हर एक घायल के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने हाथरस पुलिस लाइन पहुंचते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों की लंबी क्लास भी ली और फिर जिला अस्पताल का दौरा किया। माना जा रहा है कि हाथरस हादसे में कमिश्नर व एडीजी की जांच रिपोर्ट मिलते ही योगी सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है। लापरवाह अफसरों पर गाज गिरना तय मानी जा रही है। एसडीएम की जांच रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इसमें घटना को लेकर भोले बाबा के निजी सुरक्षाकर्मियों के जिम्मेदार होने की बात कही गई है।
हाथरस के सिकंदराऊ इलाके में एक दिन पहले नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई, जबकि 250 से अधिक घायल भी हो गए थे। घायलों का एटा मेडिकल कॉलेज के अलावा हाथरस, सिकंदराऊ और अलीगढ़ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हाथरस हादसे को लेकर यूपी की योगी सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है। घटना सामने आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ मंत्रियों का दल हाथरस भेजकर राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के प्रयास शुरू कर दिए थे।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए सरकार के स्तर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मृतक आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद की घोषणा भी की गई है। यूपी सरकार भी मृतकों के परिवारों को अपने स्तर से एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायत उपलब्ध कराएगी। हाथरस हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आगरा) और अलीगढ़ की मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विशेष टीम भी गठित की गई है, जो आज शाम तक अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।
मुख्यमंत्री योगी मीडिया से बातचीत में पहले ही कह चुके हैं कि सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी। पूरी घटना की जांच कराई जा रही है। यह हादसा है या साजिश, जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई तय की जाएगी। हाथरस हादसे के बाद हालात की समीक्षा के लिए सीएम योगी यहां पहुंच चुके हैं और पुलिस लाइन में सम्बंधित अधिकारियों की घटना को लेकर लंबी क्लास ली है। मुख्यमंत्री ने हाथरस जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना है और अफसरों को किसी के इलाज में कोताही नहीं बरते जाने की हिदायत दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, ब्रज क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, मंत्री संदीप सिंह भी सीएम योगी के साथ हाथरस में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के सख्त तेवर देखकर हाथरस-पुलिस प्रशासन ही नहीं, बल्कि अलीगढ़ मंडल के अधिकारियों में भी हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।
हाथरस सत्संग हादसे की प्रारंभिक जांच में बाबा के सुरक्षाकर्मियों का दोष उजागर: हाथरस के उप जिलाधिकारी ने सत्संग हादसे को लेकर अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। रिपोर्ट में सत्संग करने वाले भोले बाबा के निजी सुरक्षा कर्मियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बाबा के काले कपड़ों में तैनात में सुरक्षा कर्मियों ने ही धक्का-मुक्की की थी। नारायण साकार विश्व हरि के नाम से चर्चित ‘भोले बाबा’ के सत्संग में हाथरस और आसपास के जिलों से लाखों अनुयायी पहुंचे हुए थे। सत्संग में प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति से अधिक अनुयायी मौजुद थे।
टिप्पणियाँ