लखनऊ । एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचना प्राप्त हो रही थी. इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था.
इसी दौरान एसटीएफ को महाराष्ट्र पुलिस के वांछित अभियुक्त के बारे में सूचना मिली. उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ से महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस की सहायता से अभियुक्त रेहान फारूकी और कलीम को गिरफ्तार किया था. महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार करके इन दोनों को मुंबई ले जा रही थी. रास्ते में चकमा देकर दोनों अभियुक्त फरार हो गए थे. इन दोनों को एसटीएफ ने फिर से गिरफ्तार किया है.ये दोनों काफी समय से महाराष्ट्र पुलिस के वांछित अभियुक्त हैं.
बता दें कि पुलिस की अभिरक्षा से दिनांक गत 17 जून को अभियुक्त रेहान फारूकी एवं कलीम, पुलिस को धक्का देकर ट्रेन से फरार हो गये थे, जिसके सम्बन्ध में इटावा जनपद के थाना जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. गत 1 जुलाई को एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त रेहान फारूकी एव कलीम, प्रयागराज जनपद के थाना करैली अंतर्गत गौसनगर में मौजूद हैं. एसटीएफ की टीम के द्वारा घेराबंदी करके अभियुक्त रेहान फारूकी एवं कलीम को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त रेहान फारूकी एवं कलीम थाना नालासोपारा, जनपद पालघर, महाराष्ट्र के मुकदमे में वांछित चल रहे थे. गत 16 जून को दोनों अभियुक्त कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ से गिरफ्तार हुए थे. वहां से न्यायालय में पेश कर, ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया था. उसके बाद ट्रेन से पुलिस दोनों को मुम्बई ले जा रही थी. इटावा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन धीमी होने पर बाथरूम जाने के बहाने ड्यूटी में लगे पुलिस वाले को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूद पड़े और वहां से बचते हुए प्रयागराज जनपद पहुंच गए थे.
टिप्पणियाँ