राहुल गांधी द्वारा हिन्दू धर्म को मानने वालों को हिंसक कहने और भगवान शिव की अभय मुद्रा का जिक्र करते हुए हिन्दुओं का अपमान करने के मामले में भाजपा के साथ ही धर्माचार्यों ने भी तीखा विरोध किया है।
स्वामी अवधेशानंद ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि हिन्दू सभी में भगवान को देखते हैं, क्योंकि हिन्दू अहिंसक और उदार हैं। हिन्दू वसुधैव कुटुम्बकम यानि कि पूरा विश्व उनका परिवार है। हिन्दुओं को हिंसक और नफरती कहना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा कहकर आप पूरे समाज को बदनाम और अपमानित कर रहे हैं। स्वामी अवधेशानंद ने स्पष्ट किया कि ऐसा है, जो कि सभी को समाज में शामिल करता है और सभी का सम्मान करता है।
स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि राहुल गांधी का बयान से से पूरा संत समाज आहत और गुस्सा है, राहुल गांधी अपने बयान पर माफी मांगे। राहुल बार-बार कहते हैं कि हिन्दू हिंसक हैं और नफरत फैलाते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता से अपने शब्दों को वापसे लेने की मांग की।
इसे भी पढे़ं: लव जिहाद: देवबंद में डा. हुसैन ने मां-बेटी का जबरन कन्वर्जन कराया, निकाह बाद साथी शहजाद-आरिफ के साथ किया गैंगरेप
इस्लाम में अभयमुद्रा पर भड़के मुस्लिम धर्मगुरू
राहुल गांधी के इस्लाम में अभयमुद्रा वाले बयान पर इस्लामिक मामलों के जानकार भी बिफर पड़े हैं। ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैय्यद नसरुद्दीन चिश्ती ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि इस्लाम में मूर्तिपूजा का कोई जिक्र नहीं है। न ही किसी तरह की मुद्रा का कोई जिक्र है। इस्लाम में ऐसी किसी घटना का जिक्र नहीं है।
अजमेर शरीफ के गद्दी निशां हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी भी अन्य प्रतीकात्मक मुद्रा को इस्लाम के दर्शन और आस्था से जोड़ना सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: कोई समझेगा ‘अगवा’ बलूचों के परिवारों का दर्द! क्वेटा प्रेस क्लब के सामने धरने को हो रहे 5,500 दिन
वहीं पटना साहिब गुरुद्वारे के अध्यक्ष जगजोत सिंह राहुल गांधी के बयान को दुखद करार देते हुए कहा कि सदन में राहुल गांधी ने गलत जानकारी दी। जब तक उन्हें सिख पंथ, हिन्दू धर्म हो या कोई और मत हो उसके बारे में पूरी जानकारी न हो तब तक नहीं बोलना चाहिए।
टिप्पणियाँ