लोकसभा चुनावों के बाद देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि हर चुनाव में बेचारी ईवीएम खुद को साबित करती है कि वो पाक साफ है, लेकिन फिर भी उसे गालियां खानी ही पड़ती हैं। उनकी कही वो बातें आज सच साबित होती दिख रही हैं। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 37 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद भी विपक्षी इंडी गठबंधन के सहयोगी सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ईवीएम को कोसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के बाद भी मुझे ईवीएम पर भरोसा नहीं है। कथित समाजवादी अखिलेश का कहना है कि अगर वो उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीटों पर भी जीत जाएंगे तो उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि हमने चुनाव में भी कहा था कि ईवीएम से जीतकर भी हम ईवीएम को चलन से हटाएंगे।
अग्निवार योजना को खत्म करने की बात
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वे सेना से अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। अखिलेश यादव ने दावा किया कि वो सैनिक स्कूल से पढ़े हुए हैं। उनका कहना है कि अग्निवीर योजना के जरिए सीमा की सुरक्षा नहीं हो सकती है।
सपा चीफ के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। इसी क्रम में आकाश जैन नाम के यूजर ने अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया दी, “वाह मुख्यमंत्री रहते हुए यूपी का कुछ नहीं कर पाए, बल्कि टोंटी तक गायब कर दी… और यहां पर लंबी-लंबी फेंक रहे हो।”
नंदिनी इंदाी कहती हैं, “अखिलेश यादव को एक बार भी सत्ता पक्ष और स्पीकर ओम बिरला जी ने नहीं रोका। हां उन्होंने कई झूठ बोले हैं, जिनका मोदी सरकार जल्द ही पर्दाफाश करेगी। लेकिन, राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं।”
वहीं अखिलेश यादव के ईवीएम वाले बयान पर हीरा ठाकुर नाम के यूजर ने कहा कि टोटी चोर ईवीएम की बात कर रहे हैं, जो कि अपने पिता तक के सगे नहीं हुए।
सनातनी दर्शिता नाम की यूजर ने कहा, “देश की जनता को इन लोगों पर भरोसा ही नहीं है..इसीलिए ये आज भी विपक्ष में बैठे हैं।”
टिप्पणियाँ