सनातन धर्म की महिमा अपरंपार है, उसमें भी काशी तो सनातन आस्था का केंद्र है, जहां पर रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति सनातनी है। कालखंड के परिवर्तन के साथ ही आक्रमणकारियों के दबाव कई हिन्दुओं का जबरन इस्लामिक कन्वर्जन भी करवाया गया। लेकिन, वक्त के साथ मुसलमान बने लोग दोबारा से अपनी जड़ों (सनातन धर्म) में वापसी कर रहे हैं।
वाराणसी में भी एक मुस्लिम परिवार ने घर वापसी की है। सनातन धर्म अपनाया है। मुस्लिम से हिन्दू धर्म में घर वापसी करने वाले परिवार का कहना है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे दोबारा से सनातन धर्म में शामिल हो गए हैं। मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म को जीवन जीने का सबसे उत्तम मार्ग बताते हुए इसमें अपनी आस्था को व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: दबाव में पिता अपना चुका था इस्लाम, बालिग होते ही बेटी मुस्कान सैफी ने जीने के लिए चुनी सनातन राह
क्या है पूरा मामला
सनातन धर्म अपनाने वाला मुस्लिम परिवार चंदौली में ग्राम बिछिया पोस्ट जगदीश सराय का रहने वाला है। मोहम्मद अजहरुद्दीन नाम के मुस्लिम व्यक्ति ने बीवी रिजवाना और बेटे मोहम्मद राज के साथ घर वापसी की। इसी के साथ ही इन्होंने अपने नाम भी बदल लिए हैं। घर वापसी करने के बाद अजहरुद्दीन अब डब्लू सिंह बन गए, उनकी पत्नी रिजवाना गुड़िया बन गई हैं। जबकि बेटे मोहम्मद राज ने अपना नाम राज सिंह रख लिया है।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: ‘कट्टरता और हलाला …’ इंदौर में 35 मुस्लिमों ने इस्लाम त्याग सनातन धर्म में की घर वापसी
घर वापसी के बाद डब्लू सिंह ने अपने पूर्वजों के बारे में कहा कि भारत में मुगल काल के दौरान जबरन पूर्वजों ने इस्लाम अपना लिया था। बावजूद इसके कई पीढ़ियों से हमारा सनातन धर्म की तरफ की झुकाव था। हम पूरी श्रद्धा के साथ होली, दीवाली और दशहरे का त्योहार मनाते रहे हैं। काफी वक्त से घर वापसी करने की कोशिशों में लगे हुए थे, लेकिन अब सही वक्त आने पर हमने हिन्दू धर्म को अपना लिया।
टिप्पणियाँ