राजकोट नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन जिम्मी भाई दक्षिणी बताते हैं ‘‘दिवंगत केशवलाल अमृतपाल एवं जन्मशंकर अंतानी ने 1953 में राजकोट नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड की स्थापना की। 1975 में, बैंक ने सभी 268 सहकारी बैंकों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब यह गुजरात राज्य में अग्रणी सहकारी बैंकों में से एक है। तत्कालीन सौराष्ट्र में यह पहला सहकारी बैंक था। वर्तमान में, बैंक की कुल 38 शाखाएं हैं जिनमें से 34 गुजरात में और 4 महाराष्ट्र में हैं।’’
वे आगे बताते हैं ‘‘10,000 करोड़ के लक्ष्य पूरा करने के बाद राजकोट नागरिक सहकारी बैंक को वर्तमान में, बहु-राज्य अनुसूचित बैंक का दर्जा प्राप्त है।’’ वर्ष 2023 और 2023 में बैंक के पास 5,783 करोड़ रुपए की जमा पूंजी थी, जो 2023—24 में बढ़कर 6,231 करोड़ रु. हो गई। 31 मार्च, 2024 तक अग्रिम राशि 3,359 करोड़ रु. से 3,817 करोड़ रु. हो गई जबकि बैंक की कुल राशि बढ़कर 10,048 करोड़ रु. हो गई। बैंक की 38 शाखाओं में 8,22,028 ग्राहक हैं। कुल खाते 16,11,367 हैं। बैंक आरबीआई के नियम-कायदों के हिसाब से काम करता है।
राजकोट नागरिक सहकारी बैंक की गिनती सहकारी बैंकों के क्षेत्र में शीर्ष सहकारी बैंकों में की जाती है। दक्षिणी बताते हैं, ‘‘हमारी एक और बड़ी उपलब्धि यह रही कि बैंक में एनपीए यानी नॉन परफॉर्मिंग एसेट भी जीरो रहा, इसका अर्थ यह है कि बैंक द्वारा दिया गया कोई भी कर्ज ऐसा नहीं रहा जो डूब गया हो। बैंक ने जीरो एनपीए की परंपरा को लंबे से बरकरार रखा है। 2023—24 में भी एनपीए जीरो रहा। आगे भी हमारा यही लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में भी ऐसा ही रहे। बैंक में खाताधारकों के साथ बेहतर तालमेल रखा जाता है। एप के माध्यम से बैंकिंग की सुविधा दी जाती है।’’
शानदार रही सालाना वित्तीय रिपोर्ट
बैंक की सालाना वित्तीय रिपोर्ट बेहद शानदार रही। जिम्मी भाई कहते हैं, ‘‘हमारे बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023—24 में सभी वित्तीय मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हम पेशेवर दृष्टिकोण अपनाने के साथ सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने में भी सबसे आगे हैं। बैंक अपने सभी ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग के साथ साथ ई लॉबी सुविधा प्रदान करता है। खासतौर पर डिजिटल लेनदेन के युग में सभी बैंकों का 87 प्रतिशत लेनदेन डिजिटल होता है। ऐसे में हम भी ग्राहकों की इस सुविधा का ध्यान रखते हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। बैंक द्वारा मामूली दरों पर गोल्ड लोन भी उपलब्ध कराया जाता है।’’
खेत को खाद, विकास का साथ
टिप्पणियाँ