NEET-UG पेपर लीक के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET-PG परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) अगले दो दिनों के भीतर स्नातकोत्तर के लिए नए कार्यक्रम का ऐलान करेगा। हाल ही में पेपर लीक की घटनाओं के सामने आने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
इसे भी पढे़ं: Kerala: बैंक से धोखाधड़ी कर वामपंथी CPM नेताओं ने बनवाए ऑफिस, जमीनें खरीदी, अब ED ने पार्टी को बनाया आरोपी
शिक्षा मंत्री पंचकुला में हरियाणा भाजपा की विस्तारित राज्य कार्यकारिणी में शामिल थे। उसी दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत के वक्त ये बात कही। उन्होंने बताया कि इससे पहले NEET-PG परीक्षा की अखंडता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए इसे रद्द कर दिया गया था। शिक्षा मंत्री ने ये बात तब कही है जबकि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा रद्द की गई तीन अन्य परीक्षाओं की संशोधित तिथियों का खुलासा किया था।
इसे भी पढ़ें: US President election: जो बाइडेन की बढ़ती उम्र, NYT बोला-वृद्धावस्था का तमाशा पेश करने की जगह उम्मीदवारी छोड़िए
बता दें कि इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) को इसके आयोजन के एक दिन बाद 18 जून को रोक दिया गया था। अब दोबारा से इस परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 दिसंबर तक किया जाएगा। यहां यह भी बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का प्रश्नपत्र डॉर्कवेब पर लीक हो गया था, जिसके बाद यह टेलीग्राम पर वायरल हो गया। बहरहाल, पेपर लीक केंद्र सरकार ने बहुत ही सख्त रुख अपनाते हुए तुरंत ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup Final 2024: भारत जीता विश्वकप, फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया, बनाया रिकॉर्ड, मनी दिवाली
उल्लेखनीय है कि पेपर लीक की घटनाओं पर जिस तरह से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालयने त्वरित एक्शन लिया है, उससे देश के प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता को बरकरार रखने की सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है।
टिप्पणियाँ