खेल

T20 World Cup : ये होती है टीम, बेहद भावुक कर देने वाला पल, खुशी से छलके टीम इंडिया के आंसू

एक बार तो लगा कि भारतीय टीम मैच में फिसल जाएगी लेकिन गेंदबाजों ने मैच को वापस भारत की झोली में डाल दिया।

Published by
Sudhir Kumar Pandey

बारबेडोस। भारत ने क्रिकेट का टी20 विश्वकप अपने नाम कर लिया है। फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया। एक बार तो लगा कि भारतीय टीम मैच में फिसल जाएगी लेकिन गेंदबाजों ने मैच को वापस भारत की झोली में डाल दिया। विश्वकप जीतते ही भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान में ही रोने लगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी एक-दूसरे के गले लगकर रोने लगे। बेहद भावुक कर देने वाला पल था। देखें फोटो

मैच जीतने के बाद मैदान में सभी खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिले और खुशी से उनकी आंखें छलक आईं।

विश्वकप जीतने के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जसप्रीत बुमराह और प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली।

हार्दिक पांड्या ने रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट लिए और आखिर में क्लासन, मिलर और रबाडा को आउट कर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

भावुक हुए हार्दिक पांड्या

शानदार पारी खेलने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन विश्वकप जीतते ही कोहली ने टी 20 से सन्यास की भी घोषणा कर दी। इससे उनके फैंस निराश हुए हैं।

विराट कोहली

विश्वकप जीतने के बाद भावुकता भी चरम पर थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने गले लगकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी।

विराट कोहली और रोहित शर्मा

टी 20 विश्वकप में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इससे पहले वर्ष 2007 में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को टी 20 के विश्वकप में हराया था।

 

विश्वकप जीतने के बाद भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा मैदान में लहराया

तिरंगा थामे मोहम्मद सिराज

विश्वकप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा थोड़ा कूल भी नजर आए।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने जहां सेमीफाइनल में गदर काटी वहीं विराट कोहली ने फाइनल में झंडा गाड़ा।

विराट कोहली और रोहित शर्मा
Share
Leave a Comment

Recent News