देहरादून: बाबा केदार नाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा दस लाख आज पार कर गया है। उल्लेखनीय है कि केदार नाथ धाम के कपाट 10 मई को खुले थे। बरसात के बावजूद इस समय करीब छह से सात हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने रोजाना पहुंच रहे हैं।
राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के चारधाम यात्रा पंजीकरण के बाद केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या केदार नगरी में दस लाख से ऊपर पहुंच गई है। अभी यात्रा केवल 50 दिन की हुई है। केदारनाथ में पिछले साल 19.07 लाख यात्री आए थे जबकि इस साल दस लाख की संख्या इतने कम समय में हो चुकी है।
जब यात्रा शुरू हुई थी तब औसतन 25 हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे थे,उस समय सरकार को ऐसे भी कदम उठाने पड़े कि ऑफलाइन पंजीकरण बंद करना पड़ा और तीर्थ यात्रियों को रोक रोक कर ऋषिकेश से आगे बढ़ने दिया गया ताकि यात्रा भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। हालांकि, शुरू के एक माह होते ही बंदिशें हटा ली गई और पंजीकरण खोल दिए गए। बारिश शुरू होने के बाद यात्रियों के चारधाम आने में कमी रहती है बावजूद इसके अभी भी रोजाना छ से सात हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं।
इस बार केदारनाथ तीर्थ यात्रा पर जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसमें एक बात गौर करने की है कि विदेशी तीर्थ यात्रियों की संख्या केवल 3 है और इस बार अभी तक कोई महिला विदेश से केदारनाथ दर्शन के लिए नहीं पहुंच सकी है। हालांकि एनआरआई बड़ी संख्या में केदारनाथ पहुंचे है। केदारनाथ में पिछले साल पच्चास दिनों में तीर्थ यात्री संख्या आठ लाख के आसपास थी।
उत्तराखंड में चार धाम और हेमकुंड साहिब में हर साल तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। पीएम मोदी के द्वारा केदारनाथ प्रांगण से जब ये कहा गया कि अगले एक दशक में जितने तीर्थ यात्री आयेंगे उतने पिछले सौ साल में भी नहीं आयेंगे होंगे। पीएम के इस कथन के बाद से चारधाम विशेषकर केदारनाथ धाम में श्रद्धालु संख्या तेजी से बड़ी है। जबकि कोविड से पहले तक बद्रीनाथ धाम में यात्री संख्या केदारनाथ से ज्यादा होती थी। इसका एक कारण ये भी था कि बद्रीनाथ दर्शन करने वालों को कठिन पैदल यात्रा नहीं करनी होती थी।
केदारनाथ हादसे के बाद से शिव भक्तों में बाबा के दर्शन के लिए आस्था बढ़ने से यहां उनके आने की संख्या भी बढ़ती जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि बाबा केदार के दर्शन करने वालों का आंकड़ा इस बार नए रिकॉर्ड कायम करेगा।
सीएम धामी बोले-तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा बढ़ा रहे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह इस बार और भी ज्यादा है। देवभूमि में हम सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते है। शुरू में हर बार भीड़ ज्यादा होती है इस बार भी ऐसा ही था लेकिन अब सब अच्छे से दर्शन हो रहे है सब बाबा केदार, श्री बद्रीविशाल की कृपा है। हमारी सरकार का फोकस अब केदारनाथ हेमकुंड रोपवे पर है। हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ने वाली है हम उनके लिए सुविधाएं बढ़ा रहे है।
टिप्पणियाँ