भारत

हवाला के जरिये आम आदमी पार्टी को दी गई रिश्वत की रकम, ईडी की चार्जशीट में AAP पर बड़ा खुलासा

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली, (हि.स.)। ईडी ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आठवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने इस चार्जशीट में विनोद चौहान को आरोपित बनाया है। चार्जशीट में कहा गया है कि उसने हवाला के जरिये आम आदमी पार्टी को रिश्वत की रकम पहुंचाई।

ईडी ने इससे पहले 17 मई को सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें ईडी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपित बनाया था। ईडी ने 10 मई को छठी पूरक चार्जशीट दाखिल की, जिसमें बीआरएस नेता के कविता, चनप्रीत सिंह, दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार, अरविंद सिंह को आरोपित बनाया गया था।

इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता हैं। इसमें अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं, जबकि संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुका है।

Share
Leave a Comment

Recent News